पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन शुरू करने की उठी मांग

गाजीपुर। वाराणसी-बलिया रेल खंड पर फिर से पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन शुरू करने की मांग होने लगी है। इन ट्रेनों का परिचालन कोरोना महामारी को लेकर मार्च 2020 से बंद है।
शनिवार की सुबह समाजसेवी शशांक राय के नेतृत्व में सिटी स्टेशन अधीक्षक रामायण यादव से प्रतिनिधिमंडल मिला और रेलमंत्री पीयूष गोयल व पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम वाराणसी को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर शशांक राय ने कहा कि गाजीपुर सिटी से माता वैष्णो देवी कटरा को चलने वाली ट्रेन और इसके साथ ही गाजीपुर से वाराणसी सिटी और बलिया तक चलने वाली सभी पैसेंजर ट्रेन का संचालन भी शुरू किया जाए। ताकि छोटे-बड़े सभी स्टेशनों के यात्रियों को रेल की सुविधा प्राप्त हो सके। प्रतिनिधिमंडल में शामिल छात्र नेता संदीप राय ने कहा कि वाराणसी-बलिया रेल खंड पर पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बंद होने से छात्रों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है जबकि कक्षाओं का संचालन शुरू हो गया है। उनका कहना था कि रेलवे की नीति भेदभाव वाली है। पूर्व-मध्य रेलवे में लगभग एक माह पूर्व क्यूल रेल मार्ग पर पैसेंजर ट्रेनों व पहली फरवरी से दिलदारनगर-मुगलसराय-बक्सर रेल खंड पर भी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो चुका है जबकि वाराणसी-बलिया मार्ग से जुड़े लोगों को इस सुविधा से वंचित कर दिया गया है।
प्रतिनिधिमंडल में साजिद अली, दिनेश यादव, सतीश कुमार, बंटी कुमार, गुलाब पंडित, मुन्ना शर्मा आदि भी थे।