ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

पंचायत चुनावः मतदाता सूची का 22 को अंतिम प्रकाशन

गाजीपुर। राज्य निर्वाचन आयोग के घोषित कार्यक्रम के तहत त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 जनवरी को हो जाएगा।

13 दिसंबर से शुरू हुए वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम के क्रम में प्राप्त दावे और आपत्तियों के निस्तारण के बाद पूरक सूची को मूल मतदाता सूची में शामिल करने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। पंचायत चुनाव कार्यालय के मुताबिक आयोग के कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन निश्चित तिथि पर कर दिया जाएगा।

इसी बीच जमानियां तहसील क्षेत्र स्थित  ढढ़नी भानमल राय गांव के लोगों ने शिकायत की है कि कुल 196 लोगों का नाम बगल के गांव इजरी के बूथ की वोटर लिस्ट में जोड़ दिया गया है। हालांकि बीएलओ श्रवण कुमार सिंह यादव ने अपनी जांच रिपोर्ट में उन लोगों के बूथ बदले जाने की शिकायत ऊपर की लेकिन कुछ नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें–लखनऊ शूट आउटः इत्तेफाक कि साजिश

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker