कार से सीधी टक्कर में बाईक सवार बहनोई-साले की मौत

गाजीपुर। हाईवे पर कार (एक्सयूवी) से सीधी टक्कर में बाईक सवार बहनोई-साले की मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार की सुबह करीब सात बजे नंदगंज थाने के रेवसा गांव के पास हुआ। बहनोई गुड्डू यादव (35) मऊ जिले के हलधरपुर जबकि साला संदीप यादव (20) नोनहरा थाना क्षेत्र के भिखनापुर का रहने वाला था। पुलिस कार को कब्जे में ले कर उसके चालक को गिरफ्तार कर ली।
यह भी पढ़ें—सांसद अतुल राय प्रकरण में ट्वीस्ट!
चश्मदीदों के मुताबिक बाईक चला रहा गुड्डू यादव एक अन्य वाहन को ओवर टेक कर आगे निकलना चाहा। उसी बीच सामने से आ रही कार से उसकी बाईक सीधे टकरा गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। बाईक सवार बहनोई-साले को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाए लेकिन रास्ते में ही गुड्डू की मौत हो गई। वहीं संदीप की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल से संदीप को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन वाराणसी जाते समय रास्ते में उसका भी दम टूट गया।
कार सवार रसड़ा (बलिया) से मुंडन संस्कार के लिए विध्याचल जा रहे थे जबकि बाईक सवार बहनोई-साले सैदपुर क्षेत्र के नैसारे से अपने घर लौट रहे थे। साला संदीप आईटीआई की परीक्षा देने अपनी बहन के घर नैसारे गया था।