बिहार के बढ़ई का शव भांवरकोल क्षेत्र में मिला, मामला हत्या का

भांवरकोल (गाजीपुर)। पलियां बुजुर्ग के सिवान में सोमवार की सुबह अधेड़ खखनू शर्मा (52) का शव मिलने से सनसनी फैल गई। खखनू बक्सर (बिहार) के मुफ्फसिल थाने के कठघरवां गांव के रहने वाले थे। खखनू की शिनाख्त उनकी जेब से मिले मोबाइल फोन से हुई। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लगा। खखनू की गर्दन ऐंठी हुई थी और मुंह से खून रिसा था। मौके पर खखनू के चप्पल भी पड़े थे। वैसे एसओ भांवरकोल बागिश विक्रम सिंह ने बताया कि मौत का कारण फीएम रिपोर्ट से साफ होगा।
खखनू पेशे से बढ़ई थे और रविवार की सुबह घर से निकले थे। जाने से पहले घरवालों को बता गए थे कि वह अपने गांव से कुछ दूर चौसा जा रहे हैं। एक नाव की मरम्मत करनी है। उसके लिए चौसा के अनिल चौधरी ने उन्हें बुलाया है मगर देर शाम तक नहीं लौटे तब स्वजनों ने उनकी तलाश शुरू की। उनका फोन भी बंद था।
उसी बीच सुबह भांवरकोल पुलिस से स्वजनों को उनके शव की सूचना मिली। उसके बाद स्वजन बक्सर की मुफ्फसिल पुलिस संग मौके पर पहुंचे और खखनू की पहचान की पुष्टि की। स्वजनों के मुताबिक खखनू की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। स्वजनों से मिली जानकारी पर पुलिस चौसा निवासी नागा चौधरी के घर पहुंची लेकिन, वह घर पर नहीं मिला। भांवरकोल पुलिस उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर लौट आई।