ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

आचार संहिता से ठीक पहले जमानियां विधायक ने किया एक अरब के कार्यों का लोकार्पण

गाजीपुर। जमानियां विधायक सुनीता सिंह ने विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले करीब एक एक अरब रुपये के हुए कार्यों का लोकर्पण किया।

वह कार्य थे चक्का बांध पंप कैनाल के पंपों के नवीनीकरण और गंगा कटान रोधक निर्माण के। उनकी पहल पर पंप कैनाल के सभी आठ पंपों का नवीनीकरण हुआ है। इस कार्य पर कुल 25 करोड़ 19 लाख 80 हजार रुपये की लागत आई है। उसके अलावा उन्हीं की पहल पर चक्का बांध के निचले हिस्से में गंगा कटान को रोकने के लिए बोल्डर पैचिंग कार्य हुआ है। उस पर 56 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत आई है।

इस मौके पर विधायक ने कहा कि चक्का बांध के सभी पंप अपनी उम्र पूरी कर चुके थे। नतीजा उससे जुड़ी नहरों में टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा था। बल्कि रोस्टर से पानी की पूर्ति होती थी। उनका कहना था कि वह किसान की बेटी हैं। किसानों की जरूरत और दर्द का एहसास उन्हें है। यही वजह है कि अपने विकास कार्यों में उन्होंने किसानों की समस्या के निराकरण और जरूरत की पूर्ति पर फोकस किया। वह अपने जमानियां क्षेत्र में गंगा और कर्मनाशा नदी में स्थापित आठ लिफ्ट कैनालों में प्राथमिकता के आधार पर तीन के लिए अलग से फीडर का इंतजाम कराईं। ताकि उन्हें समुचित रूप से बिजली मिले। शेष लिफ्ट कैनालों पर जरूरत के काम हुए हैं। उनके इन प्रयासों का ही परिणाम है कि क्षेत्र की नहरें किसानों को पानी की पूर्ति निर्बाध कर रही हैं।

श्रीमती सिंह ने कहा कि इसी तरह बड़ी समस्या चक्का बांध के निचले हिस्से में गंगा कटान की थी। कटान का रोका जाना जरूरी था। वरना कई गांव उजड़ जाते। नेशनल हाइवे का नामो निशान मिट जाता। इसके लिए पूर्व में इस पर कार्य हुए थे लेकिन उसके लिए स्वीकृत धनराशि की एक तरह से बंदरबांट ही हुई थी लेकिन इस बार यह काम पूरे मानक के हिसाब से हुआ है। बल्कि उन्होंने यहां तक दावा किया कि इस क्षेत्र में इधर पांच सालों में जितने काम पूरी गुणवत्ता के साथ हुए हैं, उतने काम पहले नहीं हुए थे। बिना भेदभाव हर जाति हर वर्ग के हितों का ख्याल रखा गया।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अवधेश सिंह, माया सिंह, सुनील गिरी, अरविंद सिंह, अनिल गुप्त आदि र्यकर्ता उपस्थित भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें–…और एक्शन मोड में प्रशासन

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker