अपराधब्रेकिंग न्यूज
बाइक से जा रहे थे मामा-भांजा कि बीच राह टपक आई मौत

गाजीपुर। किसी वाहन से टकरा कर बाइक सवार मामा-भांजा की मौत हो गई। हादसा दुल्लहपुर थाने के बिथरिया मोड़ पर शनिवार की देर शाम हुआ।
उसी क्षेत्र के सोनहरा गांव का कुलदीप राम (20) अपने चचेरे भांजे सूरज राम (22)के साथ दुल्लहपुर बाजार की ओर जा रहा था। उसी बीच उसकी तेज रफ्तार बाइक आग चल रहे वाहन से टकरा गई। दोनों मय बाइक गिर पड़े। आसपास के लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें निकटवर्ती अस्पताल ले गई। जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। कुलदीप अपने गांव की चट्टी पर चाउमीन की दुकान करता था जबकि सूरज मूलतः बड़की रकौली का रहने वाला था। अपने ननिहाल सोनहरा में रहकर मजदूरी करता था।
यह भी पढ़ें–तस्करी की कमाई पर सियासी ख्वाब
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’
[the_ad_group id="230"]