ब्रेकिंग न्यूजसांस्कृतिक

दीपोत्सव पर हर नगरीय क्षेत्र में लगेगा आठ दिवसीय मेला

गाजीपुर। योगी सरकार इस बार दीपोत्सव पर नगरीय क्षेत्रों में आठ दिवसीय मेला लगवाएगी। गाजीपुर शहर में यह मेला लंका मैदान में लगेगा। इसकी तैयारी जोरशोर से शुरू हो गई है।

डीएम एमपी सिंह इस सिलसिले में मंगलवार की दोपहर मीडिया से मुखातिब हुए। बताए कि गाजीपुर सहित जिले के सभी आठ नगर निकायों में 28 अक्टूबर से चार नवंबर तक यह मेला चलेगा। मेला का उद्घाटन क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से कराया जाएगा। मेले में खान-पान, सांस्कृतिक तथा मनोरंजन के मंच के अलावा घरेलू उपयोग तथा सजावटी सामानों की दुकानें लगेंगी। मेले में प्रवेश नि:शुल्क होगा और वाहनों की पार्किंग सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। मेले में सरकारी विभाग भी अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों की जानकारी देने के लिए अपने स्टॉल लगाएंगे। मेले में पटरी के दुकानदारों को आने पर खास जोर दिया जा रहा है। मेला में दुकान लगाने के लिए एक कतार से 8/10 अथवा 10/12 फीट की जगह नि:शुल्क आवंटीत की जाएगी। मेला परिसर में प्रकाश, पेयजल तथा फायर सर्विस की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

डीएम ने बताया कि मेले में कोविड टीकाकरण के लिए टीम भी मौजूद होगी। टीकाकरण का काम सुबह नौ से रात नौ बजे तक होगा। जरूरत के हिसाब से प्रथम और द्वितीय डोज लगाए जाएंगे। एक सवाल पर डीएम ने बताया कि इस बार पटाखे की दुकानें लंका मैदान में नहीं लगेंगी। संभावना है कि पटाखे की दुकानें आरटीआई मैदान में लगेंगी। जहां सुप्रीम कोर्ट तथा प्रदेश सरकार की गाइड लाइन के तहत वही पटाखे बिकेंगे, जो जीवन के लिए नुकसानदायक नहीं होंगे।

यह भी पढ़ें—मुख्तार की बेगम पर फिर…

‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker