अपराधब्रेकिंग न्यूज

फर्नीचर व्यवसायी की सरेराह गोली मार कर हत्या

गाजीपुर। बाइक सवार दो बदमाशों ने फर्नीचर व्यवसायी  जितेंद्र यादव (28) की गोली मार कर हत्या कर दी। यह घटना रविवार की सुबह करीब 11 बजे जंगीपुर बाजार के यादव मोड़ के पास हुई। घटना पति-पत्नी के विवाद का नतीजा बताई जा रही है। हालांकि इस मामले में जितेंद्र के बड़े भाई सुरेंद्र ने दो अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध तहरीर दी है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस कप्तान रामबदन सिंह भी मौके पर पहुंच कर घटनाक्रम की जानकारी लिए और हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए।

फर्नीचर व्यवसायी जितेंद्र अपने घर खलिसापुर गांव से जंगीपुर बाजार स्थित अपनी दुकान के लिए निकला था। रास्ता खराब होने के कारण उसकी बाइक की रफ्तार धीमी थी। उसी बीच पीछे से आए बाइक सवार बदमशों में एक ने चलती बाइक से ही बिल्कुल करीब से उसकी बांई कनपटी पर एक गोली मार दी। फिर दोनों बदमाश हंसराजपुर के रास्ते फोर लेन पकड़ कर लापता हो गए। घटनास्थल के आस-पास की दुकानों के सीसीटीवी कैमरे को पुलिस ने खंगाला। उसमें दोनों बदमाश अपने चेहरे ढंके दिखे और उनकी बाइक का नंबर प्लेट पर कुछ भी अंकित नहीं था। गोली लगने के बाद जितेंद्र को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जितेंद्र की शादी 2018 में शहर कोतवाली के सेमरा (महराजगंज) के संतु यादव की बेटी किरण से हुई थी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी में पट नहीं रही थी और कुछ ही माह पहले उनमें बिलगाव हो गया। पंचों के कहने पर जितेंद्र ने बतौर हर्जाना छह लाख रुपये किरण के मायके वालों को दिया। जितेंद्र के भाई सुरेंद्र ने बताया कि किरण का फौजी भाई अरविंद ने धमकी दी थी कि वह अपनी बहन को छोड़ने का बदला जरुर लेगा।

सुरेंद्र की इस बात पर पुलिस किरण के घर सेमरा में दबिश दी लेकिन पता चला कि उसका फैजी भाई अरविंद अपनी तैनाती वाली जगह पर है। बावजूद पुलिस परिवार के कुछ सदस्यों को पूछताछ के लिए उठा लाई।

खलिसापुर के लोगों ने बताया कि किरण से छुट्टा-छुट्टी के बाद जितेंद्र के परिवार वालों ने उसकी दूसरी शादी की बात भी चलानी शुरू कर दी थी। संभवत: इससे किरण के मायके वाले और चिढ़ गए हों। घटना को जिस स्टाइल में अंजाम दिया गया उससे अनुमान यही लगाया जा रहा है कि हत्यारे पेशेवर थे। तब कोई हैरानी नहीं कि यह हत्या सुपारी देकर कराई गई है।

यह भी पढ़ें—मंत्रीजी भी ‘गोल-गोल’ ही बतियाए !

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker