अपराधब्रेकिंग न्यूज
विवाहिता ने लगाई फांसी, मामला नंदगंज क्षेत्र का

गाजीपुर। नंदगंज थाने के चौकहवा रसूलपुर गांव में विवाहिता पिंकी यादव (27) ने शुक्रवार की रात फांसी लगा ली। उसका मायका बहरियाबाद थाने के नसीरपुर बरिया गांव में था। उसकी शादी तीन साल पहले गोलू यादव से हुई थी। पिंकी ने यह कदम क्यों और किन परिस्थितियों से बाध्य होकर उठाया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है। एसओ नंदगंज सत्येंद्र राय ने शनिवार की शाम बताया कि इस मामले में अभी तक किसी पक्ष से तहरीर मिली है।
पिंकी का पति गोली यादव सूरत में काम करता है। घर पर पिंकी अपनी सास व ननद के साथ रहती थी। रात में घर की करकट की पाइप में साड़ी का फंदा लगाकर वह लटक गई थी। पिंकी के पिता राम प्रसाद यादव ने बताया कि बेटी की मौत की सूचना उन्हें अपने दामाद से फोन पर मिली।