सांसद घोसी को जेल पहुंचाने वाली युवती पर एफआईआर, वरिष्ठ आईपीएस अफसर को अपमानित और धमकी देने का आरोप

गाजीपुर। सांसद घोसी अतुल राय पर कथित दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती खुद गुनाहगार हो गई है। युवती तथा उसके मित्र सत्यम राय पर आरोप है कि उन्होंने वरिष्ठ आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को नाहक अपमानित किया और जान से मारने की धमकी दी। इस सिलसिले में श्री ठाकुर ने दोनों के विरुद्ध लखनऊ के गोमती नगर थाने में बीते मंगलवार को एफआईआर दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें—पुलिस मुठभेड़ में…
आरोप है कि दोनों ने फोन और सोशल मीडिया के जरिये घोसी सांसद का पक्ष लेने की बात कह श्री ठाकुर के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और जान से मारने की धमकी दी। यही नहीं दोनों एक दिन श्री ठाकुर के लखनऊ गोमती नगर के विराम खंड स्थित आवास पर धमक गए और खासा हंगामा किए। श्री ठाकूर की पत्नी डॉ. नूतन ठाकुर उन्हें शांति से जाने का आग्रह की तो वह और तेज स्वर में शुरू हो गए। उस दौरान वह दोनों वहां का सारा घटनाक्रम फेसबूक लाइव पर प्रसारित करते रहे। नूतन ठाकुर को दैवी आपदा का भय दिखाते दिखाते हुए निर्रथक, अनुचित तथा आपत्तिजनक बातें करते रहे। आखिर घर में नामौजूद श्री ठाकुर उन्हें फोन पर किसी तरह समझाए। तब करीब पौन घंटा बाद वह दोनों वहां से हटे।
उस युवती पर अतुल राय प्रकरण में यह दूसरी एफआईआर है। पिछले माह कोर्ट के आदेश पर वाराणसी के लंका थाने में अतुल राय के भाई पवन सिंह की ओर से एफआईआर दर्ज हुई थी। उसमें आरोप है कि युवती ने अतुल राय के विरुद्ध अपने साथ कथित दुष्कर्म की एफआईआर में प्रस्तुत दस्तावेजी साक्ष्यों में फर्जीवाड़ा की।
मालूम हो कि युवती की ओर से वाराणसी के लंका थाने में अतुल राय के विरुद्ध दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज कराई गई थी। उस मामले में अतुल राय इन दिनों नैनी जेल में निरुद्ध हैं। युवती बलिया जिले के नरही थानांतर्गत कोटवां नारायणपुर की रहने वाली है और वाराणसी के यूपी कॉलेज की छात्र नेता रह चुकी है जबकि उसका मित्र सत्यम राय गाजीपुर के भांवरकोल थाना क्षेत्र के सियाड़ी गांव का है।