रिटायर राज्य कर्मियों का धरना-प्रदर्शन, सौंपे मांग पत्र

गाजीपुर। रिटायर राज्य कर्मियों और पेंशनर्स ने मंगलवार को सरजू पांडेय पार्क में धरना-प्रदर्शन किया और राज्यपाल को संबोधित सात सूत्री मांग पत्र प्रशासन को सौंपा।
धरना-प्रदर्शन का आह्वान सेवानिवृत कर्मचारी एंव पेंशनर्स एसोसिएशन ने किया था। इस मौके पर साल 2020 से स्थगित महंगाई भत्ता की बहाली और कैशलेश चिकित्सा सुविधा बहाल करने के साथ ही कोरोना में मृत कर्मचारियों, शिक्षकों के आश्रितों को एक करोड़ के मुआवजे तथा योग्यता अनुसार नौकरी व असाधारण पेंशन, ड्यूटी में जख्मी कर्मचारियों के इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग प्रमुखता से उठाई गई। धरना-प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष मुक्तेश्वर श्रीवास्तव, ओमप्रकाश यादव, अशोक कुमार, डीएन राय, बालकृष्ण यादव, चंद्रिका राम, उग्रसेन सिंह, श्रीप्रकाश द्विवेदी, विभूति राय, सुभाष सिंह, जमुना यादव, विरेंद्र सिंह, दिवाकर कुशवाहा, गोपालजी तिवारी, रामआधार राय, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, उदय प्रताप सिंह, दीपनारायण राय, राजेंद्र कुशवाहा आदि थे। अध्यक्षता बरमेश्वर उपाध्याय तथा संचालन राज्य कर्मचारी परिषद के जिलाध्यक्ष अंबिका तिवारी ने किया। इस मौके पर प्रांतीय पर्यवेक्षक के रूप में आरएस वर्मा उपस्थित थे। अंत में धरना स्थल पर पहुंचे नायब तहसिलदार को मांग पत्र सौंपा गया।
यह भी पढ़ें—…और फेटाए ‘डिप्टी’ साहबान
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’