ताजा ख़बरें
पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी सड़क हादसे में बाल-बाल बचे

गाजीपुर। पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी बुधवार की दोपहर करीब एक बजे सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। हादसा अटवामोड़ पुल के पास हुआ। तेज रफ्तार ट्रक उनकी गाड़ी को रगड़ते हुए आगे निकल गया। उसमें पूर्व विधायक की गाड़ी मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। सौभाग्य रहा कि पूर्व विधायक समेत गाड़ी में सवार किसी को खरोंच तक नहीं आई। मौके पर भीड़ जुट गई थी।
यह भी पढ़ें–…तो गैंगस्टर्स की यह पौधशाला!
पूर्व विधायक के फोन से मिली सूचना पर अटवामोड़ चौकी के पुलिस कर्मियों ने ट्रक को मय चालक पकड़ लिया। पूर्व विधायक ने कुछ देर बाद ट्रक चालक को सीख देते हुए छोड़वा दिए। वह ट्रक लेकर अपने गंतव्य के लिए निकल गया और पूर्व विधायक भी अपने घर ‘फाटक’ के लिए रवाना हो गए।
हादसा तब हुआ जब पूर्व विधायक जिला मुख्यालय से घर लौट रहे थे जबकि ट्रक भी बोल्डर लादकर उधर ही जा रहा था।