ब्रेकिंग न्यूजशिक्षा

नवोदय विद्यालयः प्रवेश परीक्षा 30 को

गाजीपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल को होगी। जिले भर में कुल सात परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. इकरामुद्दीन सिद्दीकी ने यह जानकारी दी।

प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 5246 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया। इनमें जखनियां ब्लॉक में सर्वाधिक 681 के अलावा सादात 317, मरदह 266, बाराचवर 235, मुहम्मदाबाद 372, कासिमाबाद 410, भादौरा 140, सदर 577, मनिहारी 507, बिरनो 235, भांरवरकोल 150, जमानियं 230, रेवतीपुर 147, सैदपुर 283, देवकली 418 और करंडा के 278 अभ्यर्थी शामिल हैं। यह प्रवेश परीक्षा कुल 40 सीटों के लिए होगी। इनमें 30 प्रतिशत सीट बालिकाओं के लिए आरक्षित है।

प्राधानाचार्य के अनुसार प्रवेश परीक्षा केंद्रों पर जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षक पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहेंगे। साथ ही वह स्वयं एवं उप प्रधानाचार्य सहित डीएम की ओर से नामित अधिकारीगण भी परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे।

 ‘आजकल समाचार की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker