राज्यसख्शियत

ग्राम प्रधान राजेश कुमार सिंह ‘गुड्डू’ हुए सम्मानित – ‘गांव महोत्सव’ में जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

गाजीपुर : लंका मैदान में अमर उजाला द्वारा आयोजित ‘गांव महोत्सव’ कार्यक्रम के दौरान ग्राम सभा सिकंदरपुर करंडा के लोकप्रिय समाजसेवी और ग्राम प्रधान श्री राजेश कुमार सिंह ‘गुड्डू’ को जिलाधिकारी श्रीमती आर्यका अखौरी द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके असाधारण जनसेवा और उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया गया।

श्री सिंह ने अपने ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालय को प्रदेश स्तर का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस विद्यालय की गुणवत्ता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसमें स्वयं प्रधान जी के बच्चे भी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उनकी दूरदृष्टि और समर्पण का परिणाम है कि हर साल यहां से बच्चे नवोदय और सैनिक स्कूलों में प्रवेश प्राप्त कर सफलता का परचम लहराते हैं।

‘गांव महोत्सव’ में यह सम्मान ग्राम प्रधान राजेश कुमार सिंह की मेहनत और समाज के प्रति उनके समर्पण का प्रमाण है, जो न केवल उनके गांव बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व की बात है।’

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker