कोविड-19ब्रेकिंग न्यूजस्वास्थ्य

अब सीएमओ भी कोरोना की जद में आए, संक्रमितों की संख्या पहुंची ढाई हजार

गाजीपुर। कोरोना गाजीपुर को भी बख्शने के मूड में नहीं लग रहा है। आमजन के साथ ही खुद चिकित्सा कर्मियों को भी अपनी जद में ले रहा है। शनिवार की सुबह आई रिपोर्ट में सीएमओ जीसी मौर्य भी पॉज़ीटीव मिले हैं।

यह भी पढ़ें—इंस्पेक्टर इन वेटिंग

दो दिन पहले दो एसीएमओ उमेश कुमार तथा डीपी सिन्हा की जांच रिपोर्ट पॉज़ीटीव आई थी। इन्हें मिला कर अकेले करीब 50 चिकित्साकर्मी संक्रमित हो चुके हैं। इनमें दस चिकित्सक शामिल हैं। सीएमओ से पहले उनके ऑफिस का एक लिपिक भी कोरोना संक्रमित मिला था। सीएमओ ऑफिस हॉट स्पॉट घोषित हो गया है। वहां के कई कमरों में ताले जड़ द

स्वास्थ्य विभाग की शुक्रवार की शाम जारी बुलेटिन के मुताबिक गाजीपुर में संक्रमितों की कुल संख्या दो हजार 423 तक पहुंच चुकी है। सुखद है कि इनमें एक हजार 94 कोरोना पर विजय पाकर घर लौट चुके हैं लेकिन अफसोस कि 21 को अपनी जान गवां दंनी पड़ी।

Related Articles

Back to top button