गांगी नदी में मिला युवक की शव, पुलिस बताई हादसा का मामला

देवकली (गाजीपुर)। तरांंव गांव के पास गांगी नदी में शनिवार की सुबह युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की पहचान संतोष दूबे (30) निवासी तुला पट्टी ब्राह्मणपुरा थाना करंडा के रूप में हुई।
यह भी पढ़ें—सीएमओ को भी नहीं बख्शा कोरोना पूरी खबर के लिए क्लिक करें—
ग्रामीण युवक की हत्या की आशांका जता रहे हैं जबकि पुलिस इसे हादसा का मामला बता रही है। तरांंव गांव स्थित पुल के नीचे नदी किनारे संतोष के शव पर ग्रामीणों की नजर पड़ी। उसके चेहरे पर चोट के निशान थे। ग्रामीण उसी आधार पर हत्या की आशंका जता रहे हैं। संतोष दूबे एक सप्ताह पहले अपनी बुआ के घर देवकली आया था। शुक्रवार की शाम करीब छह बजे अपने गांव के लिए निकला था और सुबह उसका शव मिला।

इस सिलसिले में एसओ राकेश कुमार सिंह ने संतोष के परिवारीजनों के हवाले से बताया कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था। रही बात उसके चेहरे पर चोट के निशान की तो वह प्रथम दृष्टया पुल से नीचे गिरने की लग रही थी। वैसे हकीकत पीएम रिपोर्ट में ही सामने आएगी।