सूर्य का प्रकाश अब अंधकार को करेगा दूर – पीएम सूर्य घर योजना से रोशन होंगे गाजीपुर के हर घर

गाजीपुर : 21 अप्रैल 2025
अब हर घर की छत सूरज की रोशनी से जगमगाएगी, और बिजली बिल का बोझ बीते कल की बात हो जाएगी। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत केंद्र सरकार हर आम नागरिक को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठा रही है। इसी कड़ी में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में इस योजना की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी का स्पष्ट संदेश था –
“गांव-गांव, गली-गली तक इस योजना की जानकारी पहुँचे। हर पात्र व्यक्ति तक इसका लाभ पहुँचना चाहिए। यह सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि ऊर्जा क्रांति की शुरुआत है।”
क्या है पीएम सूर्य घर योजना?
यह योजना नागरिकों को उनकी छत पर सब्सिडी के साथ सोलर पैनल लगवाकर मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने की दिशा में केंद्र सरकार की अभिनव पहल है। इसका उद्देश्य न केवल बिजली की बचत, बल्कि हर घर को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है।
योजना के प्रमुख लाभ –
- 1 किलोवाट सोलर पैनल पर ₹30,000,
- 2 किलोवाट पर ₹60,000,
- 3 किलोवाट या उससे अधिक पर ₹78,000 तक की सरकारी सब्सिडी।
- हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली।
- लंबे समय तक बिजली बिल में भारी बचत।
- बिजली कटौती से मुक्ति और पर्यावरण के प्रति योगदान।
कैसे उठाएं योजना का लाभ?
- आवेदक के पास स्वामित्व वाला घर और वैध बिजली कनेक्शन होना चाहिए।
- छत पर सोलर पैनल लगाने योग्य उपयुक्त स्थान हो।
- आवेदन के लिए मोबाइल नंबर, बिजली बिल, उपभोक्ता संख्या, छत की फोटो आदि दस्तावेज योजना के पोर्टल पर अपलोड करें।
बैठक में ये रहे उपस्थित –
मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, विद्युत विभाग के अधिकारी, पीओ नेडा, और कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि।
जनता से अपील –
अब वक्त है बिजली बिल की चिंता छोड़कर सूरज से दोस्ती करने का। सरकार दे रही है मुफ्त बिजली का मौका, बस आपकी एक पहल इसे हकीकत बना सकती है।
याद रखिए –
आपकी छत बनेगी उजाले की फैक्ट्री, और आपके घर का हर कोना होगा रोशन – बिना किसी खर्च के।
आज ही जुड़ें पीएम सूर्य घर योजना से और बनें ऊर्जा आत्मनिर्भर भारत का हिस्सा।