टॉप न्यूज़ताजा ख़बरेंदेश-प्रदेशब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन

सहकार से समृद्धि पर मंथन : वाराणसी मंडल की उप आयुक्त ने गाजीपुर में की विभागीय योजनाओं की समीक्षा

गाजीपुर। आज दिनाँक 29 अगस्त 2025 को पूर्व निर्धारित एजेंडा के अनुसार जनपद गाजीपुर की विभागीय योजनाओं की विस्तृत समीक्षा उप आयुक्त एवं उप निबंधक महोदया सोमी सिंह वाराणसी मंडल द्वारा की गई।

बैठक में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक (उप0) श्री सुधीर पांडेय, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक (गाजीपुर) श्री विपिन कुमार सिंह, सीईओ-डीसीबी गाजीपुर श्री सुनील वर्मा, एडीसीओ वाराणसी मंडल श्री नीरज आनंद एवं श्री मुकेश, समस्त ADCO, ADO, शाखा प्रबंधक, SI व इंटर्न उपस्थित रहे।

महोदया ने “सहकार से समृद्धि”, PACS Computerization, उर्वरक उपलब्धता व वितरण, संतुलन पत्र व ऑडिट, निक्षेप संचय, वसूली, तथा PDMP Portal की प्रगति जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहन समीक्षा की।

जनपद में उर्वरक उपलब्धता को लेकर निर्देश दिया गया कि सभी समितियों पर समय से खाद उपलब्ध कराई जाए।
CEO-DCB गाजीपुर को सात दिवस में पाँच समितियों का Dynamic Day End कराने का निर्देश मिला।

 

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker