टॉप न्यूज़ताजा ख़बरेंदेश-प्रदेशशिक्षा

सपनों की ओर एक कदम : गाजीपुर पीजी कॉलेज में शुरू हुई पूर्वांचल विश्वविद्यालय की सम सेमेस्टर परीक्षाएं, पहले दिन दिखा अनुशासन और उत्साह! 

गाजीपुर : 21 अप्रैल 2025 वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर की सम सेमेस्टर परीक्षाएं आज से पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ शुरू हो गईं, जिसमें गाजीपुर का पी० जी० कॉलेज एक प्रमुख परीक्षा केंद्र के रूप में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। यहां की परीक्षा व्यवस्था और विद्यार्थियों की उपस्थिति, पूरे जिले के लिए प्रेरणा बनकर उभरी है।

तीन पालियों में संपन्न हुई परीक्षाएं :

  • पहली पाली: द्वितीय सेमेस्टर उर्दू – सभी विद्यार्थी उपस्थित
  • दूसरी पाली: चतुर्थ सेमेस्टर संस्कृत – 22 में से 21 उपस्थित
  • तीसरी पाली: छठे सेमेस्टर में वाणिज्य और रसायन शास्त्र – 533 में से 532 उपस्थित

गाजीपुर पी० जी० कॉलेज के प्राचार्य एवं परीक्षा केंद्राध्यक्ष प्रो. (डॉ.) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि छात्रों को नकल मुक्त, सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण देने के लिए कॉलेज प्रशासन ने हर जरूरी कदम उठाए हैं। सीसीटीवी कैमरे, पर्यवेक्षक, बिजली-पानी और बैठने की व्यवस्था को विशेष रूप से मजबूत किया गया है।

छात्रों में दिखा आत्मविश्वास :
परीक्षा देने पहुंचे विद्यार्थियों के चेहरों पर उत्साह और संकल्प की झलक साफ दिख रही थी। प्राचार्य ने छात्रों से अपील की कि वे नकल से बचें और अपने आत्मबल से सफलता अर्जित करें।

विश्वविद्यालय का उद्देश्य :
परीक्षाएं आगामी कुछ हफ्तों तक विभिन्न चरणों में जारी रहेंगी और प्रशासन का उद्देश्य है कि परिणाम समय से घोषित किए जाएं, ताकि छात्रों का शैक्षणिक सत्र सुचारू रूप से आगे बढ़ सके।

गाजीपुर पीजी कॉलेज, न केवल परीक्षा का केंद्र है, बल्कि विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण की प्रयोगशाला बन चुका है—जहां से निकलने वाला हर विद्यार्थी अपने सपनों की ओर एक मजबूत कदम रख रहा है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker