टॉप न्यूज़ताजा ख़बरेंदेश-प्रदेशशासन-प्रशासन

रेल दोहरीकरण ने छीनी राह, मनोज सिन्हा के दौर से अब तक अटका शक्करपुर का सपना — ग्रामीणों ने अंडरपास के लिए उठाई मार्मिक आवाज

गाजीपुर (नोनहरा) | गाजीपुर जिले के शक्करपुर ग्रामसभा के सैकड़ों ग्रामीणों ने आज 2 अगस्त 2025 को एकजुट होकर वर्षों पुरानी अपनी पीड़ा को फिर से स्वर दिया। औंडिहार-छपरा रेलखण्ड के दोहरीकरण के बाद से ग्रामीण एक अदद रेलवे अंडरपास की मांग कर रहे हैं, जो अबतक महज़ एक वादा बनकर रह गया है।

शक्करपुर, नगवां, नवापुरा, पक्का इनार और सदीकापुर जैसे गांवों के बच्चे प्रतिदिन प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल तक पहुंचने के लिए रेल पटरी पार करते हैं, जहाँ किसी अंडरपास या ओवरब्रिज की व्यवस्था नहीं है। इससे हर दिन किसी अनहोनी की तलवार लटकती रहती है।

गांव के बाहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और मातृशिशु केंद्र भी स्थित हैं, जहां रोज़ महिलाओं और बुजुर्गों का आना-जाना लगा रहता है। लेकिन रेलवे लाइन पार करना, विशेषकर बीमार, गर्भवती और बुजुर्गों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं।

ग्रामीण बताते हैं कि जब रेलमंत्री के रूप में मनोज सिन्हा कार्यरत थे, तभी उन्होंने रेल दोहरीकरण के दौरान डगरा (रेलवे अंडरपास) का वादा किया था। लेकिन रेल लाइन बिछा दी गई, और वादा अधूरा रह गया। तब से लेकर अब तक हर दरवाज़ा खटखटा चुके हैं ग्रामीण, परंतु सुनवाई नहीं हो सकी।

आज स्थिति यह है कि गांव से मुख्य सड़क तक पहुंचने के लिए ग्रामीणों को मात्र 1 किलोमीटर की दूरी को 4 किलोमीटर घूमकर तय करना पड़ता है। गांव की संकरी गलियों से वाहन चालक भी जाने से कतराते हैं। जो जाते भी हैं, वे मनमाना किराया वसूलते हैं — जिससे ग्रामीणों, खासकर गर्भवती महिलाओं और बीमारों पर आर्थिक बोझ बढ़ जाता है।

“मनोज सिन्हा जी के रेल मंत्रालय काल से जो उम्मीद जगी थी, वह अब तक पूरी नहीं हो सकी है। आज भी हम वही मांग दोहरा रहे हैं — बस एक सुरक्षित रास्ता दीजिए!” — ग्रामीणों की यही पुकार है।

ग्रामीणों ने अब रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि इस गम्भीर जनसमस्या पर संज्ञान लें और शक्करपुर ग्रामसभा सहित आसपास के गांवों के बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए शीघ्र रेलवे अंडरपास का निर्माण कराया जाए।


#शक्करपुर_की_पुकार
#रेलवे_अंडरपास_की_मांग
#रेलमंत्री _से _उम्मीद 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker