ब्रेकिंग न्यूजशिक्षा

राज्य पुरस्कार को लेकर शिक्षकों में उत्सुकता, परिषदीय विद्यालयों के कुल 14 दावेदार

गाजीपुर (नीरज कुमार)। अपनेशैक्षणिक कार्य में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गाजीपुर के शिक्षक इस साल भी राज्य पुरस्कार प्राप्त कर पाएंगे या नहीं इस सवाल को लेकर शिक्षकों में काफी उत्सुकता है।

यह पुरस्कार राज्य सरकार हर साल पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर देती है। पिछले साल गाजीपुर के किसी भी शिक्षक को यह पुरस्कार नहीं मिला था लेकिन शिक्षकों को पूरी उम्मीद है कि इस बार गाजीपुर को यह गौरव जरूर मिलेगा। इस पुरस्कार के लिए जिले के परिषदीय विद्यालयों के कुल 14 शिक्षकों ने आवेदन किया है। यह सभी शिक्षक नाम चयन से पूर्व होने वाले साक्षात्कार में शामिल होने के लिए मंगलवार को निदेशालय लखनऊ पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें—सपा: इस लिए हटे लोटन

इन शिक्षकों में प्रियंका यादव सहायक अध्यापक सिधौना शिक्षा क्षेत्र सैदपुर, अवनीश कुमार यादव स.अ. प्राथमिक विद्यालय खेताबपुर जखनियां, शिवशंकर यादव स.अ. प्राथमिक विद्यालय सौरी मनिहारी, श्रीकांत वर्मा स.अ. उच्चतर प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर कला कासिमाबाद, शिला सिंह स.अ. कन्या उच्चतर प्राथमिक विद्यालय विशेश्वरगंज नगर क्षेत्र, रितेश सिंह स.अ. उच्चतर प्राथमिक विद्यालय गोसलपुर बाराचवर, पवन कुमार स.अ. उच्चतर प्राथमिक विद्यालय जियनदासपुर मुहम्मदाबाद, संतोष कुशवाहा स.अ. कन्या प्राथमिक विद्यालय मनिहारी, रूची श्रीवास्तव स.अ. उच्चतर प्राथमिक विद्यालय सरायबंदी बिरनो, सरोज भारती स.अ. उच्चतर प्राथमिक विद्यालय विशेश्वरगंज नगर क्षेत्र के अलावा प्रधानाध्पकों में राकेश कुमार सिंह प्राथमिक विद्यालय जलालाबाद जखनियां, माधुरी सिंह कन्या जूनियर हाई स्कूल करमपुर सैदपुर, जगदीश प्रसाद वर्मा प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर कंधवारा सदर और रमेश प्रसाद सोनकर डढ़वल सादात शामिल हैं।

अफसोस कि इस मामले में माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक फिर फिसड्डी साबित हुए हैं। पिछले साल एक भी माध्यमिक शिक्षक ने आवेदन नहीं किया था। इस साल दो शिक्षकों के आवेदन डीआईओएस दफ्तर को मिले थे। इनमें हनुमान इंटर कॉलेज देवकली और शिवपूजन राय इंटर कॉलेज मलसा के  आवेदन थे लेकिन तय मानक के अभाव में दोनों आवेदन निदेशालय को अग्रसारित नहीं किए गए।

बीएसए दफ्तर के मुताबिक पुरस्कार पूर्व चयन के लिए हुए साक्षात्कार का परिणाम पहली या दो सितंबर को आएगा जबकि पुरस्कार वितरण समारोह चार सितंबर की दोपहर 12 बजे लखनऊ स्थित लोक भवन में आयोजित है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker