खेलटॉप न्यूज़ताजा ख़बरेंदेश-प्रदेशब्रेकिंग न्यूजशिक्षा

मैनपुर में बच्चों की प्रतिभा का उत्सव… खेल के मैदान में चमकी उम्मीदों की नई किरणें 

गाज़ीपुर, करंडा। बेसिक शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देशों के तहत मैनपुर ग्राम सभा स्थित कंपोजिट विद्यालय मैनपुर के प्रांगण में आज दिनांक 19.11.2025 को संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य, अनुशासित और उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम केवल खेलों का आयोजन नहीं था—यह बच्चों के सपनों को उड़ान देने, उनकी ऊर्जा को दिशा देने और गांव के परिवेश में छुपी प्रतिभाओं को उजागर करने का एक अद्भुत क्षण बन गया।

सरस्वती वंदना से प्रारंभ हुआ उत्सव

कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी करंडा उदय चंद्र राय ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
इसके बाद कंपोजिट विद्यालय मैनपुर और कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय मैनपुर की छात्राओं ने मनमोहक सरस्वती वंदना व स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर पूरा माहौल आध्यात्मिक और उत्साहपूर्ण बना दिया।

 बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, जोश और जज्बा

प्रतियोगिता में बच्चों ने पूरे दमखम के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया—

  • दौड़
  • कबड्डी
  • लंबी एवं ऊँची कूद
  • पी.टी.
  • योग
  • सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ

हर खेल में बच्चों का आत्मविश्वास और उनकी मेहनत स्पष्ट झलक रही थी।

विजेताओं को मिला सम्मान

प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को
खंड शिक्षा अधिकारी उदय चंद्र राय ने मेडल और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया तथा उनका उत्साहवर्धन भी किया।
सफल छात्र-छात्राएँ अब ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी और वहाँ सफल होने पर जनपद स्तरीय खेलकूद कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा दिखाएंगी।

 गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति

कार्यक्रम को सफल बनाने में अनेक शिक्षकों, पदाधिकारियों और समाजसेवियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में शामिल रहे—

  • अनन्त सिंह, जिलाध्यक्ष, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उ.प्र., जनपद–गाज़ीपुर
  • अनिल कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष, करंडा
  • सुरेश प्रसाद चौरसिया
  • मनीष कुमार सिंह, ब्लॉक उपाध्यक्ष, प्राथमिक शिक्षक संघ
  • चंद्रशेखर यादव
  • प्रदीप कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ
  • गोपाल प्रजापति, इमरान अहमद, सुनील दूबे, अभिषेक यादव, सुशील प्रजापति, बृजेश यादव, अवधेश यादव, रश्मि सिंह, पूनम यादव, प्रियंका यादव, अंजलि
    सभी ने बच्चों के हौसले को नई ऊर्जा दी।

बच्चों की सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य विभाग भी मौजूद

कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम भी सतर्कता के साथ मौजूद रही, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा सके।

 सफल संचालन और अनुकरणीय व्यवस्थाएँ

कार्यक्रम की अध्यक्षता कुरुण सागर सिंह, प्रधानाचार्य, इंटर कॉलेज मैनपुर ने की।
जबकि संचालन प्रणव मिश्र, सहायक अध्यापक, कंपोजिट विद्यालय मैनपुर ने बेहतरीन तरीके से किया।


Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker