ब्रेकिंग न्यूजशिक्षा

महिला कॉलेज की एनएसएस टीम अव्वल

गाजीपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की राजकीय महिला कॉलेज इकाई को स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2019 में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। इसके लिए इकाई की दोनों टीमों को क्रमश: 30 हजार व 20 हजार रुपये नकद पुरस्कार मिले हैं।

एनएसएस के नोडल अधिकारी अमित यादव ने बताया कि इंटर्नशिप का कार्यक्रम दस जून से 31 जुलाई तक केंद्र सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय और जल शक्ति मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में चला था। उसमें एनएसएस की महिला कॉलेज इकाई की दो टीमों के प्रदर्शन बेहतर रहे। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम की लीडर प्राची यादव थीं। उसमें सोनालिका, अपूर्वा राय, कुमकुम एवं दामिनी शामिल थी जबकि दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीम का नेतृत्व नगमा परवीन ने किया। उसमें शीतल खरवार, सीमा कुशवाहा, सीमा वर्मा तथा सलमा खातून सम्मिलित थी।

डीएम की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने सर्वश्रेष्ठ टीमों का चयन किया। समिति में एसडीएम सदर एनएसएस के नोडल अधिकारी के अलावा एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सारिका सिंह व नेहरू युवा केंद्र के समन्यवक कपिलदेव राम भी थे। विजेता टीमों को महिला कॉलेज की प्राचार्य प्रो. सविता भारद्वाज ने बधाई दी।

यह भी पढ़ें—मंत्रीजी आएंगे

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker