रहस्यमयी कॉल के बाद फोटोग्राफर की हत्या, खेत में मिला क्षत-विक्षत शव!

बलिया : जिले के रेवती थाना क्षेत्र में 24 वर्षीय फोटोग्राफर चंदन कुमार की रहस्यमयी तरीके से हत्या कर दी गई। शनिवार को मानगढ़ गांव के पास खाकी बाबा के मठिया के पास गेहूं के खेत में उसका क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
परिवार का आरोप है कि हत्या प्रेम-प्रसंग के चलते की गई, जबकि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
आखिरी कॉल से खुला मौत का राज!
18 मार्च की शाम चंदन अपने भाई के साथ घर पर खाना खा रहा था, तभी एक फोन कॉल आया। उसने घरवालों से कहा कि वह कुछ देर में लौट आएगा, लेकिन फिर कभी वापस नहीं आया।
अगले दिन, 19 मार्च को परिजनों ने रेवती थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। तीन दिन बाद, 21 मार्च को मानगढ़ सिवान में खून के धब्बे मिलने से पुलिस जांच तेज हुई और 22 मार्च को उसका शव खेत में बरामद हुआ।
क्या चंदन की हत्या में कोई करीबी शामिल?
पुलिस को शक है कि हत्या किसी जान-पहचान वाले ने की है। आखिरी कॉल हत्या की गुत्थी सुलझाने की अहम कड़ी साबित हो सकती है।
परिजनों ने प्रेम-प्रसंग का आरोप लगाया, लेकिन क्या यह कोई व्यक्तिगत दुश्मनी थी?
इलाके में गुस्सा और तनाव, पुलिस पर बढ़ा दबाव
घटना के बाद बैरिया और दोकटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के पिता श्याम बिहारी प्रसाद बिंद और परिवार के लोग बिलख रहे हैं।
इलाके में इस घटना से गहरा आक्रोश और तनाव बना हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
अहम सवाल जिनके जवाब पुलिस को खोजने हैं:
✔ आखिरी कॉल करने वाला कौन था?
✔ प्रेम-प्रसंग की बात कितनी सही? या कोई और साजिश?
✔ हत्या की असली वजह क्या थी?
✔ क्या पुलिस कातिल तक जल्द पहुंचेगी?
बलिया में हुए इस सनसनीखेज हत्याकांड से जिले में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस के सामने इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने की चुनौती है!