अपराधटॉप न्यूज़देश-प्रदेश

बलिया में बेरहम वार! ईंट-पत्थर से पीटकर मुर्गे की हत्या, दो पर केस

बलिया के पकड़ी थाना क्षेत्र के गढ़मलपुर गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां जमीनी विवाद का गुस्सा एक बेजुबान मुर्गे पर निकाल दिया गया। 21 मार्च की सुबह आरती देवी के देशी मुर्गे को ईंट-पत्थर से इतना पीटा गया कि उसकी मौत हो गई

जब आरती देवी ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उन्हें गाली-गलौज कर पीटा। इस मामले में सूरज राम और शीला देवी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 325, 115(2), 352 और 351(3) के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। यह घटना दिखाती है कि कैसे इंसानी दुश्मनी का शिकार बेजुबान जानवर भी हो रहे हैं

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker