पूर्वांचल एक्सप्रेस वेः लॉकडाउन में निर्माण कार्य शुरू

बाराचर (यशवंत सिंह)। योगी सरकार अपने ड्रिम प्रोजेक्ट पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहती। तय समय में उसका निर्माण कार्य पूरा करने को संकल्पित है। यही वजह है कि कोरोना वायरस और उसको लेकर लॉकडाउन के बावजूद निर्माण कार्य फिर शुरू करा दिया गया है। निर्माण में लगे मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद ही उनको काम पर लगाया गया है। इतना ही नहीं बल्कि निर्माण स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग के फार्मूले का भी पूरा पालन किया जा रहा है।
लखनऊ से गाजीपुर तक कुल लंबे 340.824 किलोमीटर इस एक्सप्रेस वे का निर्माण आठ फेज में हो रहा है। मौजूदा वक्त में चार हजार 835 मजदूरों को लगाया गया है। लॉक डाउन से पहले 42 प्रतिशत से अधिक भौतिक कार्य पूर्ण कर लिया गया था। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के अधिकारियों की मानी जाए तो प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी हर रोज निर्माण की प्रगति रिपोर्ट ले रहे हैं। उनका सख्त आदेश है कि मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण तथा उनके बीच सोशल डिस्टिेंसिंग का पालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए।



