पी.जी. कॉलेज गाजीपुर में कृषि संकाय की परीक्षाएं शुरू — नकलमुक्त और अनुशासित माहौल में दी छात्र-छात्राओं ने परीक्षा

गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर से संबद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय (पी.जी. कॉलेज) गाजीपुर में कृषि वर्ग के यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों की सम सेमेस्टर परीक्षाएं गुरुवार 1 अगस्त से शुरू हो गईं। ये परीक्षाएं आगामी 26 अगस्त तक चलेंगी।
परीक्षा के पहले दिन प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने स्वयं परीक्षा कक्षों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने परीक्षार्थियों को नकल मुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा देने के लिए प्रेरित किया और सभी तैयारियों को पुख्ता बताया।
परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है:
- प्रातःकालीन पाली: यूजी द्वितीय सेमेस्टर के 156 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, सभी उपस्थित रहे।
- सायंकालीन पाली: यूजी छठवें सेमेस्टर के 116 विद्यार्थी पंजीकृत थे और सभी ने परीक्षा में भाग लिया।
महाविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा के दौरान अनुशासन, पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने हेतु कड़े इंतजाम किए हैं।
प्राचार्य डॉ. पाण्डेय ने बताया कि परीक्षा की सुनियोजित और निर्बाध प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। विद्यार्थियों ने भी परीक्षा केंद्र की शांति और सुव्यवस्था की प्रशंसा की।
यह परीक्षा न केवल शैक्षणिक गुणवत्ता का प्रतीक है, बल्कि परीक्षा प्रबंधन में पी.जी. कॉलेज की जिम्मेदारी और प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।