ब्रेकिंग न्यूजराजनीतिशासन-प्रशासन

पंचायत चुनाव जल्द कराने के पक्ष में सरकारः ग्राम विकास मंत्री

गाजीपुर। प्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव शीघ्र होगा। योगी सरकार के ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह ने भी यह स्पष्ट कर दिया।

अपने पूर्व से तय कार्यक्रम के तहत सोमवार को एक दिवसीय व्यस्त दौरे पर गाजीपुर आए मोती सिंह मनिहारी ब्लाक मुख्यालय परिसर में आयोजित समारोह के मौके पर मीडिया से बातचीत में कहे कि पंचायत चुनाव टालने की बात विरोधी दलों का अफवाह मात्र है। हकीकत यही है कि उनकी सरकार शीघ्र और नियमानुसार चुनाव कराएगी। पंचायत प्रतिनिधियों के कार्यों की जांच कराने को लेकर मुख्यमंत्री के आए बयान के सवाल पर उन्होंने कहा कि अनियमितता की जांच सिस्टम का हिस्सा है। इसे किसी खास समूह से जोड़ना फिजूल की बात है। ग्राम पंचायतों का बीडीओ को प्रशासक बनाए जाने के डीएम गाजीपुर एमपी सिंह के फैसले पर ग्राम विकास मंत्री ने अपनी मुहर भी लगा दी। कहे कि बीडीओ राजपत्रित अधिकारी है।

समारोह में ग्राम्य विकास मंत्री मोती सिंह ने मनिहारी व मुहम्मदाबाद ब्लाक परिसर में प्रस्तावित आवासीय व अनावासीय भवनों का शिलान्यास किया। इसके साथ मनिहारी, सादात, सैदपुर, करंडा, जमानियां एवं भदौरा ब्लाक के कुल 11 पाइप पेयजल योजनाओं का लोकार्पण किया। इसी क्रम में उन्होंने ग्राम प्रधानों के विदाई एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों के सम्मान समारोह में भाग लिया। परिसर में पौधरोपण के साथ ही चयनित 25 स्वयं सेवा समूहों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर ग्राम्य विकास मंत्री एमएलसी विशाल सिंह चंचल की तारीफ करना भी वह नहीं भूले। कहे कि इनकी पहल पर ही ब्लाक परिसर में भवनों के निर्माण की स्वीकृति मिली है। बताए कि एमएलसी चंचल के आमंत्रण पर ही वह गाजीपुर आए हैं।

समारोह में एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहा कि ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य उनके लिए सम्मानित प्रतिनिधि हैं। समारोह को विधायक द्वय सुनीता सिंह तथा डॉ.संगीता बलवंत ने भी संबोधित किया। समारोह में सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता, एसडीएम जखनियां सूरज यादव, एमएलसी प्रतिनिधि पप्पू सिंह, सफाई कर्मचारी संघ के ब्लाक अध्यक्ष जयप्रकाश यादव आदि भी उपस्थित थे। ब्लाक प्रमुख मनिहारी प्रियंका सिंह ने ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को साफा एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह एवं संचालन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र सिंह ने किया। अंत में बीडीओ धर्मेंद्र कुमार मिश्र ने आभार प्रकट किया।

…और 41 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास

ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह ने अपने इस दौरे में कुल 41 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी विधिवत पूजन-हवन के साथ किया। उनमें विकास खंड मनिहारी में पारा पाइप पेयजल (रेट्रोफिटिग) जिसकी स्वीकृत लागत 30.13 लाख है। विकास खंड सादात में अराजी कस्बा स्वाद पेजयल योजना की स्वीकृत लागत 319.13 लाख है, बबुरा पेयजल स्वीकृत लागत 240.39 लाख, विकास खंड सैदपुर में रावल जोन-1 पेयजल योजना स्वीकृत लागत 446.55 लाख। विकास खंड देवकली चाड़ीपुर पेयजल योजना स्वीकृत लागत 395.23 लाख। विकास खंड मनिहारी में युसुफपुर पेयजल योजना स्वीकृत लागत 219.74 लाख, छपरी पेयजल योजना में स्वीकृत लागत 153.08 लाख। जमानियां में मतसा ग्राम समूह पेयजल योजना स्वीकृत लागत 625.22 लाख, देवरियां ग्राम समूह स्वीकृत लागत 215.43 लाख, फुल्ली ग्राम पंचायत पेयजल योजना में स्वीकृत लागत 428.17 लाख तथा भदौरा में रक्सहां ग्राम पंचायत पेयजल योजना स्वीकृत लागत 285.91 लाख रुपये।

यह भी पढ़ें–छी-छी! ऐसा भी गुरु

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker