टॉप न्यूज़देश-प्रदेशधरम-करम
नवरात्रि और ईद पर ऐसा मिलन : गाजीपुर में पंडित जी और परवेज अहमद ने पेश की गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल!

गाजीपुर के विशेश्वर गंज मस्जिद के बाहर इस बार का ईद मिलन समारोह खास बन गया, जब पार्षद परवेज अहमद और शहर के प्रतिष्ठित ब्राह्मण परिवार के पंडित जी ने गले मिलकर एकता और भाईचारे का संदेश दिया। खास बात यह है कि इस बार ईद का पर्व हिंदुओं के प्रमुख नवरात्रि त्योहार के साथ आ रहा है। जिस तरह ईद मुस्लिम समुदाय के लिए विशेष महत्व रखता है, वैसे ही नवरात्रि हिंदू समुदाय के लिए आस्था का प्रतीक है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
ईद के इस अवसर पर पंडित जी और पार्षद परवेज अहमद के गले मिलने की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। लोग इसे गंगा-जमुनी तहजीब और आपसी प्रेम का प्रतीक मान रहे हैं। यह दृश्य न केवल धार्मिक एकता को दर्शाता है, बल्कि समाज में बढ़ती नफरत को भी करारा जवाब देता है।
एकता का संदेश
नवरात्रि और ईद के इस अनोखे संगम ने गाजीपुर के लोगों को आपसी भाईचारे का संदेश दिया है। दोनों धर्मों के लोग इस तस्वीर को देखकर खुश हो रहे हैं और इसे धार्मिक सद्भाव की मिसाल मान रहे हैं। यह साबित करता है कि सच्ची इंसानियत धर्म और मतभेदों से ऊपर है।