अपराधब्रेकिंग न्यूज
दो ट्रकों की टक्कर में एक चालक की मौत

गाजीपुर। दो ट्रकों की सीधी टक्कर में एक के चालक की मौत हो गई जबकि दूसरे के चालक, खलासी फरार हो गए। हादसा गुरुवार की भोर में खानपुर थाने के गोपालपुर गांव के पास निर्माणाधीन फोर लेन पर हुई। मृत ट्रक चालक नीतेश यादव (25) देवकली क्षेत्र के खांवपुर का रहने वाला था। हादसे के चलते जाम की स्थिति बन गई थी। काफी मशक्कत के बाद पुलिस यातायात सामान्य कराई।
सरकारी स्कूल: बच्चों को इस माह तक स्वेटर
गाजीपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर फोर लेन का काम चल रहा है। गोपालपुर में बन चुके टू लेन से वाहन गुजर रहे हैं। उसी लेन से दोनों ट्रक गुजर रहे थे। चश्मदीदों के मुताबिक सीधी टक्कर में अपने केबिन में फंसे चालक नीतेश को किसी तरह बाहर निकाल कर वाराणसी भेजा गया। जहां इलाज के दौरान उसका दम टूट गया।