ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन

दलित भाजपा नेता संग बदजुबानी करने वाले हुरमुजपुर चौकी इंचार्ज हटाए गए, कोतवाली सैदपुर से अटैच

गाजीपुर। भाजपा के दलित नेता और पूर्व जिला मंत्री राजेश सोनकर को हुरमुजपुर पुलिस चौकी के इंचार्ज पद से कुलदीप शर्मा को हटा दिया गया है।

सोमवार की रात पुलिस कप्तान डॉ. ओमप्रकाश सिंह की ओर से जारी तबादले की सूची में उनका भी नाम शामिल है। उन्हें कोतवाली सैदपुर से अटैच किया गया है।

यह भी पढ़ें—पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पर चली गोली

मालूम हो कि राजेश सोनकर पिछले माह अपने छोटे भाई बृजेश सोनकर के साथ कुलदीप शर्मा के दुर्व्यवहार की शिकायत लेकर हुरमुजपुर पुलिस चौकी पर पहुंचे थे लेकिन उल्टे कुलदीप शर्मा उनके साथ भी बदजुबानी किए थे। उस वाकये से क्षुब्ध भाजपा के अन्य नेता राजेश सोनकर को लेकर बहरियाबाद थाने पहुंचे थे और कुलदीप शर्मा के खिलाफ तहरीर दिए थे। हालांकि उस मामले में कोई फौरी कार्रवाई नहीं हुई थी लेकिन अब जबकि कुलदीप शर्मा से हुरमुजपुर चौकी इंचार्ज की कुर्सी छीनी गई है तो इसे राजेश सोनकर संग हुए वाकये से ही जोड़ कर देखा जा रहा है।

तबादले की सूची में और भी कई नाम हैं। इनमें सब इंस्पेक्टरों के अलावा तीन इंस्पेक्टर और कई हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल हैं।

सूची में कप्तान के वाचक का पद भी है। इस पद पर तैनात राजकुमार पांडेय बीमारी की वजह से ड्यूटी पर आने में असमर्थ रहे। कार्य प्रभावित न हो इसके लिए शिवनारायण सिंह को अस्थाई रूप से जिम्मेदारी सौंपी गई थी लेकिन अब इस पद पर पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर संतोष सिंह को लाकर स्थाई नियुक्ति दी गई है। तबादले की सूची में थानो पर इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के खाली पड़े पद भरे गए हैं। शहर कोतवाली में रिक्त अतिरिक्त निरीक्षक के पद पर पुलिस लाइन से अनुराग कुमार को भेजा गया है।

इसी तरह नोनहरा थाने में खाली पड़े तीन नायब दारोगा के पदों पर भी तैनाती हुई है। इन पदों के लिए पुलिस लाइन में रहे कौशलेंद्र कुमार सिंह तथा अशोक कुमार राय और सादात थाने से विष्णु कुमार गौतम की रवानगी हुई है। इसी क्रम में भांवरकोल थाने पर भी दो नए नायब दारोगा भेजे गए हैं। इनमें पुलिस लाइन में रहे सुरेंद्र कुमार दूबे और नोनहरा थाने से अमित कुमार सिंह हैं। उधर दिलदारनगर थाने के एसएसआई पद पर पुलिस लाइन से पवन कुमार को भेजा गया है। चौकी प्रभारी जेल धीरेंद्र कुमार ओझा को भी कोतवाली सैदपुर भेजा गया है। उधर चौकी देवरिया (जमानिया) के इंचार्ज राजीव कुमार त्रिपाठी बिरनो थाने के लिए स्थानांतरित हुए हैं। पुलिस लाइन से सुनिल तिवारी को शहर कोतवाली से संबद्ध किया गया  है। उधर राम कुमार ओझा नोनहरा से बिरनो थाने पर गए हैं।   तबादला सूची में 22 हेड कांस्टेबल और इतनी ही संख्या में कांस्टेबलों को नई तैनाती मिली है। इनमें चार को मलाईदार थाना माना जाने वाले गहमर में तैनाती मिली है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker