टॉप न्यूज़देश-प्रदेशसख्शियत

गाजीपुर की माटी की बेटी का बड़ा कमाल! NCR में बनी वकील, अब अपने साइन से करेगी इंसाफ

दिल्ली : गाजीपुर की माटी ने एक और नायाब हीरा दिया है! मानसी सिंह (सिम्मी) ने अपनी मेहनत, लगन और संघर्ष से ऑल इंडिया बार एग्जाम पास कर दिल्ली-एनसीआर में वकालत की दुनिया में कदम रख दिया है। अब वह खुद के साइन से केस लड़ने की परमानेंट अधिकारी बन गई हैं

बिना सिफारिश, सिर्फ मेहनत से बनाई पहचान

गाजीपुर की यह होनहार बेटी बिना किसी सिफारिश और पारिवारिक संपर्कों के, सिर्फ अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर यहां तक पहुंची हैं। उन्होंने एक प्रतिष्ठित लॉ फर्म में कई वर्षों तक लगातार 12-12 घंटे की मेहनत की और खुद को साबित किया।

अब मीडिया कर्मियों और मजलूमों की लड़ाई लड़ेंगी

वरिष्ठ पत्रकार यशवंत सिंह जी ने उन्हें लेबर लॉ, वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट, साइबर लॉ और आईटी एक्ट पर ध्यान देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अगर मानसी मीडिया से जुड़े पीड़ितों की लड़ाई मुफ्त में लड़ेंगी, तो यह न्याय की दिशा में एक बड़ी पहल होगी

पहला केस: अन्याय के खिलाफ उठाई आवाज!

हाल ही में, एक महिला पत्रकार को बिना वेतन और नोटिस के नौकरी से निकाल दिया गया। जब इस अन्याय की खबर यशवंत सिंह जी तक पहुंची, तो उन्होंने मानसी को केस सौंप दिया। अब मानसी ने लीगल नोटिस भेजने की तैयारी कर ली है

गाजीपुर की बेटी, NCR में चमक रहा नाम!

गाजीपुर की यह शेरनी अब दिल्ली-एनसीआर में अपनी वकालत की धार दिखाने के लिए तैयार है। उनकी मेहनत और संघर्ष यह साबित करता है कि आने वाले समय में वह देश की नामचीन वकीलों में शामिल होंगी

गाजीपुर की इस निडर और होनहार बेटी को ढेरों शुभकामनाएं!

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker