अपराधब्रेकिंग न्यूज

बालक समेत दो डूबे

गाजीपुर। अलग-अलग क्षेत्रों में सोमवार को बालक सहित दो डूबे।

पहली घटना सैदपुर कोतवाली के ग्राम बौरवां की है। गांव के सनोज राम का पुत्र सत्यम (10) चाऊमिंग खाने के लिए गांव की चट्टी पर घर से दोपहर 12 बजे साइकिल से निकला। घंटों बाद घर न लौटने पर स्वजनों ने उसकी तलाश शुरू की। आखिर में उसका शव मय साइकिल गांव के बगल से गुजर रही नहर में मिली। अनुमान लगाया जा रहा है कि चट्टी की ओर जाते वक्त किसी वाहन के धक्के से वह मय साइकिल भरी नहर में चला गया और डूब गया। एसएचओ राजीव सिंह ने भी बताया कि प्रथम दृष्टया बालक की मौत हादसा का नतीजा लग रही थी।

दूसरी घटना भांवरकोल थाने के शेरपुर कला की है। बाढ़ के पानी से भरे गांव के भागड़ नाला में मछली मारते वक्त युवक चंदन बारी (25) डूब गया। यह घटना दोपहर करीब एक बजे की है। मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय मल्लाहों की मदद से शव को बाहर निकलवाई। चंदन के पिता रवींद्र बारी ने बताया कि वह गांव के कुछ बच्चों के साथ मछली मारने के लिए पूर्वी छोर पर स्थित भागड़ नाला में गया था। उसी बीच वह नाले में जमा बाढ़ के गहरे पानी में गिर गया। इसकी जानकारी साथ गए बच्चों ने उन्हें दी।

यह भी पढ़ें—गुस्से में सर्राफा व्यापारी

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker