ब्रेकिंग न्यूजशिक्षा

नवोदय विद्यालय : कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा अब 16 मई को

गाजीपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा अब 16 मई को होगी। इस प्रवेश परीक्षा में कुल चार हजार 767 बच्चे शामिल होंगे।

विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. इकरामुद्दीन सिद्दीकी ने यह जानकारी दी है। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार यह प्रवेश परीक्षा दस अप्रैल को होनी थी लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसकी तिथि बढ़ाई गई है। साथ ही पहली बार दो प्रवेश परीक्षा केंद्र ग्रामीण इलाकों में भी बनाए गए हैं। इन्हें मिलाकर ब्लॉकवार छात्रों के लिए कुल प्रवेश परीक्षा केंद्रों की संख्या आठ कर दी गई है। ग्रामीण इलाके के दोनों प्रवेश परीक्षा केंद्र जखनियां तहसील में बने हैं। इनमें एक सनसाइन सीनियर सेकेंड्री स्कूल जखनियां है। जहां जखनियां ब्लॉक के ही कुल 1031 छात्र सम्मिलित होंगे जबकि दूसरा प्रवेश परीक्षा केंद्र बापू इंटर कॉलेज सादात है। वहां सादात ब्लॉक के 525 छात्र बैठेंगे।

शेष छह प्रवेश परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय पर बने हैं। इनमें सेंट्रल स्कूल महुआबाग में मरदह ब्लॉक के 244 और एमजेआरपी पब्लिक स्कूल जगदीशपुरम में बाराचवर, मुहम्मदाबाद, कासिमाबाद तथा भदौरा ब्लॉक के कुल 812 बच्चे बैठेंगे। राजकीय सिटी इंटर कॉलेज प्रवेश परीक्षा केंद्र में सदर ब्लॉक के 475 छात्रों के लिए बैठने की व्यवस्था है। शाहफैज पब्लिक स्कूल मियांपुरा में मनिहारी, बिरनो, तथा भांवरकोल ब्लॉक के कुल 599, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में जमानियां तथा रेवतीपुर ब्लॉक के 352 और लूदर्स कान्वेंट बालिका इंटर कॉलेज प्रवेश परीक्षा केंद्र के लिए सैदपुर, देवकली तथा करंडा ब्लॉक के कुल 729 छात्र आवंटित किए गए हैं।

प्रिंसिपल ने बताया कि प्रवेश परीक्षा सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक होगी। विद्यालय में कक्षा छह के लिए कुल 40 सीट है।

यह भी पढ़ें—भाजपा: प्रदेश अध्यक्ष का आगमन

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker