सोशल मीडिया के जरिये युवती को ब्लैकमेल कर रहा युवक गया जेल

भांवरकोल (गाजीपुर)। क्षेत्र के एक गांव की युवती को सोशल मीडिया के जरिये ब्लैकमेल कर रहे युवक को क्राइम ब्रांच की टीम गुरुवार की शाम उसके घर पहुंच कर धर दबोची। युवक मनोज पासवान बिहार के मुंगेर जिले के असरगंज थानांतर्गत आशा जोरारी गांव का बताया गया है।
मनोज सोशल मीडिया के जरिये युवती के संपर्क में आया। कुछ दिन तो वह मित्र बना रहा लेकिन उसके बाद अपनी वाली पर उतर आया। युवती के फोटो को एडिट कर अश्लील लुक देकर उस पर नाजायज संबंध बनाने का दबाव देने लगा। धमकी भी देता रहा कि अगर वह उसकी बात नहीं मानी तो वह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। यहां तक कि वह फोटो युवती के अभिभावकों को भी भेज दिया। अभिभावकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मामला क्राइम ब्रांच को दिया गया। क्राइम ब्रांच के इंचार्ज संजय वर्मा ने युवक की लोकेशन ली और उसकी गिरफ्तारी की कार्रवाई की।