अपराधब्रेकिंग न्यूजराजनीति

निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख पति के विरुद्ध तहरीर, प्रतिद्वंद्वी गुट पर अपहरण की एफआईआर

गाजीपुर। जखनियां ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर बुधवार को नाटकीय घटनाक्रम हुआ। जहां निवर्तमान प्रमुख किरण सिंह के पति सत्येंद्र सिंह मसाला के विरुद्ध प्रलोभन और धमकी की तहरीर पुलिस कप्तान को दी गई। वहीं प्रतिद्वंद्वी गुट पर दुल्हपुर थाने में अपहरण का एफआईआर दर्ज हुआ।

पुलिस कप्तान को कतिपय नवनिर्वाचित बीडीसी सदस्यों की ओर से दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया कि मसाला सिंह उनके घर पहुंच कर मिठाई के डब्बों में एक-एक लाख रुपये के नोटों के बंडल दिए और देखने के बहाने उनके निर्वाचन प्रमाण पत्र लेकर चले गए। जाते वक्त धमकी दे गए कि प्रमुख के चुनाव में वह लोग उनकी उम्मीदवार को वोट नहीं दिए तो उसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा। यही नहीं पुलिस कप्तान के यहां शिकायत करने आते वक्त वह असलहे के बल पर उनके दो साथी निखिल यादव तथा विरेंद्र यादव को रोक कर मारे पीटे और जान से मारने की धमकी तक दिए। नवनिर्वाचित सदस्यों ने तहरीर में पुलिस कप्तान से गुजारिश किया कि निष्पक्ष चुनाव के लिए मसाला सिंह से उनके निर्वाचन प्रमाण पत्र वापस कराए जाएं और उन्हें तथा उनके गुर्गों को गिरफ्तार किया जाए।

तहरीर में नवनिर्वाचित बीडीसी सदस्य कमला देवी पत्नी जितेंद्र चौहान, बिरबल राम, सत्येंद्र सिंह यादव गप्पू, रीमा पत्नी रामाश्रय राम, दिनेश कुमार, सुनील कुमार, राधिका पत्नी संतोष विश्वकर्मा, रामप्रवेश यादव सहित कुल दस के हस्ताक्षर थे। वह सभी अपने आरोप की पुष्टि में मसाला सिंह कि ओर से मिली कथित रिश्वत के नोटों के बंडल भी पुलिस कप्तान को सौंपने की पेशकश की लेकिन पुलिस कप्तान ने उन्हें लेने से मना करते हुए कहा कि यह जांच का विषय है।

इस सिलसिले में मीडिया से बातचीत में पुलिस कप्तान डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि उन्होंने इसकी जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जिम्मेदारी एएसपी सीटी गोपीनाथ सोनी को दी है।

उधर मसाला सिंह के गुट की ओर से दुल्हपुर थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर में बताया गया है कि प्रतिद्वंद्वी गुट के लोगों ने नवनिर्वाचित बीडीसी सदस्य रीता के पति मुराहू राम के सरेराह अपहरण की कोशिश हुई। एसओ दुल्हपुर संजय मिश्र ने एफआईआर की पुष्टि करते हुए बताया कि एफआईआर में दो नामजद और एक अज्ञात को मुल्जिम बनाया गया है। वादी खुद मुराहू राम हैं।

खुद के विरुद्ध तहरीर के सवाल पर मसाला सिंह ने कहा कि उन पर लगाए गए सारे आरोप निराधार हैं और अपनी हार से बौखलाकर उन्हें फंसाने की प्रतिद्वंद्वियों की साजिश है। 

मसाला सिंह के विरुद्ध पुलिस कप्तान को तहरीर देने पहुंचे नवनिर्वाचित बीडीसी सदस्यों की अगुवाई भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सादात ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मसाला सिंह अपराधी और दबंग प्रवृत्ति के हैं। उनकी असल जगह जेल है। उनके छुट्टा घूमने से जखनियां ब्लॉक प्रमुख का चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने की  बात बेमानी होगी।

जखनियां ब्लॉक प्रमुख का पद इस बार अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित है। मसाला सिंह अपने कारखास राजेश राम की पत्नी इंदू देवी पर दाव लगाए हैं जबकि प्रतिद्वंद्वी गुट मीरा देवी पत्नी रमेश कुमार को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी में है। जखनियां क्षेत्र पंचायत में कुल 111 सदस्य हैं।

यह भी पढ़ें—हद है! ‘दबंग टेक्नीशियन, निहंग अफसर

‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker