अपराधटॉप न्यूज़ताजा ख़बरेंदेश-प्रदेशब्रेकिंग न्यूज

जिस बागीचे में गोलियों की गूंज सुनाई दी थी, आज वहीं इंसाफ की दस्तक हुई…

गाजीपुर  | 16 अप्रैल 2025

उचौरी गांव में दिनदहाड़े हुए दोहरे हत्याकांड ने पूरे जिले को हिला दिया था। लोग दहशत में थे, सवालों में उलझे थे, और आरोपी रहस्यमय साए की तरह छिपा था। लेकिन बुधवार को गाजीपुर पुलिस ने इस खूनी खेल के एक बड़े मोहरे को मुठभेड़ में धर दबोचा। नाम है शाहिल उर्फ बिल्लू — वही शख्स, जिस पर दो जिंदगियों को खत्म करने का इल्जाम है और जिसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

सूचना मिली — “खूनी पड़ा है लहूलुहान” :
थाना खानपुर पुलिस की टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी एक मुखबिर ने सूचना दी – “जिसे आप ढूंढ रहे हैं, वो उचौरी में एक खेत के पास घायल पड़ा है… उसका हाथ-पैर बंधा है।” पुलिस टीम बिजली की रफ्तार से मौके पर पहुंची और आरोपी को कब्जे में लेकर CHC खानपुर भेजा। सूचना की गंभीरता को देखते हुए स्वाट टीम को भी एक्टिव कर दिया गया।

इलाज के बाद जब पुलिस ने शाहिल से पूछताछ की तो एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ। उसने बताया कि कत्ल में इस्तेमाल की गई पिस्टल को उसने सैदपुर क्षेत्र में छिपा दिया है। पुलिस टीम जब उसे लेकर मौके पर पहुँची तो नजारा ही बदल गया।

धोखा, फायरिंग और फिर मुठभेड़ :
जैसे ही पिस्टल बरामद हुआ, शाहिल ने चालाकी से वही हथियार उठाया और पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। लेकिन पुलिस भी तैयार थी। जवाबी फायरिंग में गोली शाहिल को लगी और वह ज़मीन पर गिर पड़ा। घायल आरोपी को फिर से अस्पताल भेजा गया है और अब वह पुलिस की गिरफ्त में है।

बरामदगी : 

  • 01 अदद पिस्टल (7.62 MM)
  • 02 अदद खोखा कारतूस
  • 01 अदद जिंदा कारतूस

शाहिल का आपराधिक इतिहास :

  • मु0अ0सं0 94/25: धारा 191(2), 191(3), 103(1) BNS व 7 CLA एक्ट
  • मु0अ0सं0 95/25: धारा 109(1) BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट।

21 मार्च की दोपहर – जब उचौरी कांप उठा था :
इस कहानी की शुरुआत 21 मार्च को हुई थी, जब रामपुर चिलौना गांव के अमन चौहान (18) और अनुराग सिंह (29) को उनके घरों से बुलाकर उचौरी गांव के पास एक बागीचे में गोलियों से भून दिया गया। चश्मदीदों ने बताया कि चार बाइक सवार आए थे, जिन्होंने दिनदहाड़े खून की होली खेली और फरार हो गए। तब से लेकर अब तक इस डबल मर्डर ने पूरे इलाके को सहमा रखा था।

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker