खेती-बारीब्रेकिंग न्यूजसांस्कृतिक

विश्व पर्यावरण दिवसः कहीं रुद्राक्ष तो कहीं रोपे गए पाकड़ के पौधे

गाजीपुर। विश्व पर्यावरण दिवस पर शनिवार को जिले भर में सरकारी, गैरसरकारी कार्यक्रम आयोजित कर पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरुक किया गया। पौधरोपण भी हुए।

डीएम एमपी सिंह एवं सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्त ने  कैंप कार्यालय परिसर में रुद्राक्ष और कृषि अनुसंधान केंद्र पीजी कॉलेज में पाकड़ तथा आम के पौधे लगाए। कार्यक्रम में प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी जीसी त्रिपाठी, प्रो. बालेश्वर सिंह एवं कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

विश्व पर्यावरण दिवस पर पुलिस कप्तान डॉ.ओमप्रकाश सिंह पुलिस कार्यालय में पौध रोपण किया।

विश्व पर्यावरण दिवस पर रोटरी क्लब के रोटरी डिस्ट्रिक 3120 के पर्यावरण निदेशक संजीव कुमार सिंह ने डीएम मंगला प्रसाद सिंह को “ग्रीन रोटरी ग्रीन गाजीपुर “के तहत एरिका पाम का पौधा भेंट किया।

उधर सैदपुर में संजय वन पार्क में पौधरोपण हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत भारत जागृति फॉउंडेशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनूप जायसवाल ने चकरेसिया का पौधा लगाकर की। इस मौके पर वन विभाग के रेंजर संजय कुमार श्रीवास्तव, भारत जागृति फॉउन्डेशन के संरक्षक व उद्योग व्यापार समिति के संरक्षक विनीत जायसवाल, वन दारोगा शीतला प्रसाद, वन रक्षक अरविंद यादव, सचिन जायसवाल, टोनु जायसवाल, अजय वर्मा, राजहंस जायसवाल, शुभम मोदनवाल आदि उपस्थित थे।

गहमर में हनुमान चबूतरा परिसर में निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य मनीष सिंह बिट्टू ने हरिशंकरी वृक्ष पीपल, बर और पाकड़ लगाया। इस मौके पर विकास उपाध्याय, अंशु सिंह, विवेक सिंह, अमन प्रजापति, माही सिंह, छोटू सिंह, हरे राम गुप्त, रजनीश उपाध्याय आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें–पूर्व एमएलसी से क्षतिपूर्ति वसूलेगी पुलिस

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker