बकाए को लेकर वर्कशॉप संचालक पर हमला, दो नामजद सहित पांच पर केस

गाजीपुर। वर्कशॉप संचालक को अपने साथियों संग ट्रक मालिक ने हमला कर घायल कर दिया। घटना रविवार को मरदह थाने के मटेहू में हुई। इस सिलसिले में वर्कशॉप संचालक आनंद यादव ने ट्रक मालिक तथा उसके चालक और तीन अज्ञात साथियों के विरुद्ध मरदह थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
आनंद यादव (25) मूलतः मऊ जिले के थाना सराय लखंसी के पलीगढ़ गांव का रहने वाला है। कुछ दिन पहले गुड्डू यादव ने आनंद की वर्कशॉप में अपने ट्रक की मरम्त कराया था। उसमें आए कुल खर्चे में 20 हजार रुपये का बकाया लगा दिया था। तगादा करने पर भी वह बकाया नहीं दे रहा था। इसी बीच वर्कशॉप के सामने से गुजर रहे उस ट्रक को आनंद ने रोक लिया। यह बात गुड्डू को नागवार लगी और वह तीन बाइक से अपने साथियों संग वर्कशॉप पर पहुंचा और आनंद पर हमला बोल दिया। आनंद को लाठी-डंडे और लोहे के राड के प्रहार से जख्मी कर वह सभी धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित आनंद की ओर से ट्रक मालिक गुड्डू यादव व उसके चालक विशाल गोंड के अलावा तीन अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। सभी हमलावर मऊ जिले के रहने वाले बताए गए हैं।