विचार अभिव्यक्ति में वेदिका, नंदनी और हर्षित अव्वल

गाजीपुर। साहित्य चेतना समाज के तत्वावधान में न्यू होराइजन एकेडमी तुलसी सागर में रविवार को हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम में विचार अभिव्यक्ति प्रतियोगिता हुई।
हिंदी माध्यम की प्रतियोगिता के मध्यम वर्ग में कोरोना काल में आम व्यक्ति की स्थिति विषय पर मेजबान स्कूल की कुमारी वेदिका राय प्रथम रही जबकि प्रीसिडीयम स्कूल की कुमारी श्रेया सिंह द्वितीय तथा शाहफैज स्कूल के आदित्य पांडेय तृतीय रहे। ज्येष्ठ वर्ग का विषय कोरोना एक वैश्विक महामारी था। उसमें एमजेआरपी स्कूल की कुमारी नंदिनी तिवारी पहले स्थान पर रही। शिवपूजन इंटर कॉलेज की कुमारी रिषिका चौबे द्वितीय तथा सरस्वती विद्या मंदिर रायगंज की कुमारी अंजलि मौर्या तृतीय स्थान प्राप्त की।
इसी तरह वरिष्ठ वर्ग में वैश्विक महामारी में आत्मनिर्भरता के अवसर विषयक प्रतियोगिता में हर्षित श्रीवास्तव पहले और राजकीय महिला कॉलेज की कुमारी सबीहा परवीन को दूसरा स्थान हासिल हुआ। निर्णायक मंडल में सुदृष्टि बाबा पीजी कॉलेज रानीगंज बलिया के डॉ. संतोष सिंह, गदाधर श्लोक पीजी कॉलेज रेवतीपुर की डॉ. ऋचा राय तथा नागाबाबा इंटर कॉलेज सइता पट्टी के पूर्व प्रधानाचार्य कामेश्वर द्विवेदी थे। संचालन अनुश्री ने किया।
उधर अंग्रेजी माध्यम के मध्यम वर्ग में वर्तमान समय में ऑनलाइन शिक्षा विषय पर शाहफैज की कुमारी जिक्रा खातून अव्वल रही जबकि मेजबान स्कूल की कुमारी वेदिका राय द्वितीय व सेंट मेरिज कान्वेंट स्कूल की कुमारी कौशिकी तृतीय स्थान प्राप्त की। ज्येष्ठ वर्ग के लिए वैश्विक महामारी एवं कोरोना योद्धा विषय तय था। उसमें माउंट लिट्राजी स्कूल की कुमारी नेत्रा प्रथम, कुमारी शिप्रा त्रिपाठी तृतीय और एमजेआरपी स्कूल की कुमारी नंदिनी तिवारी द्वितीय स्थान प्राप्त की। वरिष्ठ वर्ग में कोरोना काल और अर्थ व्यवस्था विषयक प्रतियोगिता में राजकीय महिला कॉलेज की कुमारी साजिया खातून को पहला, पीजी कॉलेज के निर्भय सिंह दूसरे व इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के हर्षित श्रीवास्तव को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। निर्णायक मंडल में सेंट्रल स्कूल के बैजनाथ प्रसाद, माधव सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल संजय कुमार पांडेय एवं गांधी मेमोरियल इंटर कॉलेज बहादुरगंज के प्रिंसिपल सौरभ कुमार पांडेय थे। संचालन बद्रीश श्रीवास्तव ने किया।
परिणाम की घोषणा संस्था के संस्थापक अमर नाथ तिवारी अमर ने की। कार्यक्रम में किरन बाला राय, आनंद प्रकाश अग्रवाल, डॉ. रविनंदन वर्मा, कल्पना सिंह, राजीव मिश्र, शशिकांत राय, प्रमोद तिवारी, संगीता राय, श्रीराम तिवारी आदि थे। अंत में संस्था के प्रतियोगिता प्रभारी प्रभाकर त्रिपाठी ने आभार जताया। उसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व प्राचार्य अमर नाथ राय ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
यह भी पढ़ें—एएसपी (ग्रामीण) का भी तबादला
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें