यूपी बोर्ड: प्रयोगात्मक परीक्षा 13 से

गाजीपुर। यूपी बोर्ड ने वर्ष 2021 की इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा दो चरणों में होगी। पहला चरण तीन से 12 फरवरी और दूसरा 13 से 22 फरवरी तक संपन्न होगा। घोषित कार्यक्रम के मुताबिक गाजीपुर में यह परीक्षा दूसरे चरण में होगी।
इंटर में विज्ञान वर्ग के अलावा भूगोल तथा गृह विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा होनी है। गाजीपुर में कुल करीब 60 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। डीआईओएस ओमप्रकाश राय ने यह जानकारी दी।
इंटर के प्रयोगात्मक विषयों में निर्धारित पूर्णांक में 50 प्रतिशत आंतरिक तथा शेष 50 प्रतिशत अंक ब्राम्ह्य परीक्षक देंगे। व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के लिए निर्धारित प्रयोगात्मक परीक्षा केंद्र के शिक्षक 50 और शेष 50 प्रतिशत अंक ब्राम्ह्य परीक्षक देंगे जबकि संस्थागत व व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के लिए अनिवार्य विषय नैतिक योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षा विद्यालय स्तर पर प्रधानाचार्य संपादित कराएंगे।
यह भी पढ़ें—पंचायत चुनाव में किए थे कत्ल, अब उम्र कैद
प्रयोगात्मक परीक्षा भी कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत फिजिकल डिस्टेंसिंग के तहत होगी। साथ ही सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में संपादित कराई जाएगी। प्रधानाचार्य उसकी वीडियो रिकार्डिंग अपने पास सुरक्षित रखेंगे और उन्हें बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी में उपलब्ध कराना होगा।
हाई स्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षा विद्यालय स्तर पर और आंतरिक मु्ल्याकंन के आधार पर होगी। हाई स्कूल के व्यक्तिगत परीक्षार्थी प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए अपने अग्रसारण केंद्र के प्रधानाचार्य से संपर्क करेंगे।