खेती-बारीब्रेकिंग न्यूज
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह 16 को आएंगे

गाजीपुर। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह 16 फरवरी की सुबह दिल्ली से बाबतपुर वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरेंगे और सड़क मार्ग से पौने दस बजे जिला मुख्यालय स्थित पीडब्ल्यूडी डाक बंगले में आएंगे। कुछ देर विश्राम के बाद वह करैला सहेड़ी (नवपुरवा रामजानकी मंदिर के बगल में) 11 बजे पहुंचेंगे और यूथ रूलर एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन के चेयरमैन संजय शेरपुरिया की ओर से आयोजित सेंटर एक्सेलंस भूमि पूजन कार्यक्रम और लघु फिल्म एक नई दिशा के विमोचन समारोह में भाग लेंगे। उसके बाद शाम दो बजे वापसी के लिए प्रस्थान करेंगे।