टॉप न्यूज़ताजा ख़बरेंदेश-प्रदेश

कैबिनेट मंत्री कपिल देव अग्रवाल का आजमगढ़ व गाजीपुर दौरा आज, जानिए पूरा कार्यक्रम

गाजीपुर : आज दिनांक 07 अप्रैल 2025 (सोमवार) को उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री, पंचायत राज तथा अल्पसंख्यक कल्याण, ग्रामीण विकास एवं ईटा उद्योग विभाग, श्री कपिल देव अग्रवाल का आजमगढ़ और गाजीपुर जनपद का दौरा निर्धारित है। इस दौरान मंत्री जी विभिन्न ग्राम पंचायतों में जनसम्पर्क कर योजनाओं की समीक्षा करेंगे एवं आम जनता से मुलाकात करेंगे।

दौरे का विवरण इस प्रकार है – 

  1. प्रस्थान: 10:00 बजे – स्थान: डिफेन्स गेस्ट हाउस, वाराणसी
  2. 10:15 बजे आगमन: ग्राम – इटौरी विकासखंड पल्हनी, जनपद – आजमगढ़
    • जनसम्पर्क: श्री विनोद प्रसाद जी – 8953516316
  3. 10:45 बजे प्रस्थान
  4. 11:00 बजे आगमन: ग्राम – रोहुआ ब्लॉक, थाना – अतरौलिया, जनपद – आजमगढ़
    • सम्पर्क: श्री नित्यानंद प्रसाद – 8616173447
  5. 11:30 बजे प्रस्थान
  6. 11:45 बजे आगमन: ग्राम – कटघरू, थाना – अतरौलिया, जनपद – आजमगढ़
    • सम्पर्क: श्री मुनील प्रसाद – 7380951652
  7. 12:15 बजे प्रस्थान
  8. 14:00 बजे आगमन: ग्राम – मदीना, ब्लॉक – सैदपुर, जनपद – गाजीपुर
    • सम्पर्क: श्री अब्दुल्लाह राजभर – 9620955729
  9. 16:00 बजे प्रस्थान:
    • गाजीपुर–बलिया होते हुए लखनऊ प्रस्थान
  10. 20:00 बजे आगमन: प्रदेश कार्यालय, हजरतगंज, लखनऊ
  11. इस दौरे के दौरान मंत्री जी द्वारा ग्रामों में जन समस्याओं को सुनने, योजनाओं की प्रगति का निरीक्षण करने एवं जनहित में आवश्यक निर्देश दिए जाने की संभावना है।

यह दौरा ग्रामीण विकास को गति देने और सरकारी योजनाओं की ज़मीनी हकीकत जानने हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker