धरम-करमब्रेकिंग न्यूज

श्मशान घाट पर भी फहरा तिरंगा

गाजीपुर। मुहम्मदाबाद क्षेत्र के सुल्तानपुर में गंगा घाट पर स्थित मित्रसेन प्रधान अंत्येष्टि भवन पर रविवार को डोमराज आशिक ने तिरंगा फहराया। उसके साथ ही पूरा श्मशान घाट भारत माता की जय, महात्मा गांधी अमर रहें, वंदे मातरम् के उद्घोष से गूंज उठा। फिर सामूहिक राष्ट्रगान हुआ।

इस मौके पर सुल्तानपुर के पूर्व ग्राम प्रधान डॉ. अविनाश प्रधान ने कहा कि यह आजादी हमें यूं ही नहीं मिली है। इसके लिए स्वतंत्रता संग्राम में अनगिनत सेनानियों ने अपने प्राणों की बाजी लगाई। यातनाएं सही। अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। आज हम स्वतंत्रता का उपयोग कर रहे हैं तो हमें अपने कर्तव्यों को नहीं भूलना चाहिए। हमारे ईमानदारी से किए कर्तव्य ही देश को आगे बढ़ाएंगे। सरकार के प्रयास और हम सब के सहयोग से ही समाज और देश आगे बढ़ेगा। अंत्येष्टि भवन की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि यहां सुविधाओं का विस्तार धीरे-धीरे हो रहा है। राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर ने संपर्क मार्ग को अपनी सांसद निधि से खड़ंजा करवा दिया था। अब मुहम्मदाबाद ब्लॉक प्रमुख अवधेश राय ने इसे अपनी क्षेत्र पंचायत निधि से सीसी कराने का पक्का वादा किया है। विधायक मुहम्मदाबाद अलका राय ने मुख्य मार्ग पर द्वार बनाने के लिए अपनी निधि से धन आवंटित कर दिया है।

जागरुक युवक बबलू बांसफोर ने कहा कि अंत्येष्टि स्थल की साफ-सफाई के साथ ही हम सबका यह कर्तव्य है कि पार्थिव शरीर के साथ आने वालों को किसी तरह की परेशानी न होने दी जाए। समारोह में बिरजू डोम, पिंटू डोम, गुरु डोम, फगुनी डोम, डबलू डोम, धीरज सिंह यादव, अवधेश डोम, रणजीत डोम, मोनू, बैरागी, महात्मा सतीश दास आदि शामिल थे। संचालन सुनील प्रधान लालू ने किया। अंत में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय गिरि की ओर से मिष्ठान वितरित हुआ। खास यह रहा कि अंत्येष्टि भवन को बाढ़ का घेरा पानी भी लोगों के देश प्रेम के जज्बे को रोक नहीं पाया।

यह भी पढ़ें—शम्मी का भोजनालय चालू आहे

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker