[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजशिक्षा

शहर के दो प्रमुख चिकित्सकों के सुपुत्र भी बनेंगे डॉक्टर, नीट निकाले

गाजीपुर। राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा-2021 (नीट यूज़ी) का सोमवार को घोषित रिजल्ट गाजीपुर को भी गदगद कर दिया।

शहर के दो जानेमाने चिकित्सकों के सुपुत्रों ने कामयाबी हासिल की। इनमें प्रमुख बाल रोग विशेषज्ञ केके सिंह के सुपुत्र आदित्य राज सिंह ने ऑल इंडिया में 440वां रैंक प्राप्त किया। आदित्य राज शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं। उनकी स्कूल की पढ़ाई साहफैज स्कूल से हुई है। साल 2019 में हाई स्कूल की परीक्षा में पूरे गाजीपुर में टॉप किए थे। नीट परीक्षा के लिए कोटा से कोचिंग किए थे। उनकी मां डॉ. अर्चना सिंह भी बाल रोग विशेषज्ञ हैं।

इधर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय राय के बेटे ओम राय ने भी नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने नीट की तैयारी के लिए कोटा में कोचिंग की। इंटर की पढ़ाई तूलिका पब्लिक स्कूल गाजीपुर से की है। ओम राय के बड़े भाई शिवम राय तथा बहन अन्नपूर्णा राय ने भी 2011 में एआईपीएमटी, पीएमटी बीएचयू  की परीक्षा में सफलता अर्जित की थी। शिवम राय अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एआईआईएमएस), नई दिल्ली में एमबीबीएस करने के बाद इन दिनों पीजीआई चंडीगढ़ में सीनियर रेजिडेंट हैं। उधर भांवरकोल क्षेत्र स्थित लौवाडीह के नमन राय ने ऑल इंडिया में 1335 वीं रैंक प्राप्त की है। नमन ने नीट की तैयारी घर से ही की थी।

यह भी पढ़ें—…तब निरहुआ सूत्रधार !

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button