जालिम मां अपनी दो मासूम संतानों का कर दी कत्ल

गाजीपुर। गंगा पार सुहवल थाने के ढढ़नी भानमल राय में एक मां का घिनौना चेहरा सामने आया। वह अपनी तीन मासूम संतानों को चाय में सल्फास घोलकर पिला दी। उनमें दो की मौत हो गई जबकि एक को बीएचयू के लिए रेफर किया गया है। यह हृदय विदारक घटना सोमवार की दोपहर की है। पुलिस हत्यारन मां सुनीता यादव को हिरासत में ले ली है।
सुनीता यादव का मायका ढढ़नी भानमल राय में है जबकि उसकी ससुराल रेवतीपुर थाने के साइत बांध में है। सुनीता अपने देवर से झगड़े के बाद करीब एक सप्ताह पहले अपनी सभी चार मासूम संतानों को लेकर मायके चली आई थी। सुनीता का पति बालेश्वर यादव दिल्ली में किसी निजी कंपनी में काम करता है। देवर से झगड़े को लेकर सुनीता का फोन पर पति से भी झगड़ा हुआ। उसके बाद वह और ज्यादा असहज हो गई। उसी बीच सुनीता की मां उसके सबसे छोटे बेटे दिब्यांशु को लेकर खेत की ओर चली गई। तब मौका पाकर चाय बनाई और उसमें सल्फास घोल कर अपनी अन्य तीनों संतानों को पिला दी।
शाम करीब तीन बजे सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अचेत पड़े तीनों बच्चों को जिला अस्पताल ले आईं। जहां उपचार के दौरान सबसे बड़े हिमांशु (10) तथा प्रियांशु (8) का दम टूट गया जबकि सुप्रिया (6) को हालत नाजुक होने के कारण बीएचयू ट्राम सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
एसएचओ सुहवल तारा देवी ने देर शाम करीब सवा सात बजे बताया कि अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना भी गांव के अन्य स्रोतों से ही मिली थी। सुनीता यादव ढढ़नी भानमल राय के स्व. लालजी यादव की बेटी है।