प्रधान का सरनामी बेटा गिरफ्तार, बाइक और तमंचा बरामद

बाराचवर (गाजीपुर)। करीमुद्दीनपुर पुलिस 25 हजार के इनामी बदमाश अनूप राय को धऱ दबोची। उसके पिता रामप्रवेश राय अपने गांव के प्रधान हैं।
एसओ करीमुद्दीनपुर रामनेवास ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से मय कारतूस तमंचा तथा बाइक बरामद हुई। उसकी गिरफ्तारी जोगा मुसाहिब गांव के तालाब के पास सोमवार की दोपहर करीब एक बजे हुई। वह बीते 16 मई को गांव के ही रविन्द्र नाथ राय पर हत्या के इरादे से फायरिंग किया था। उस वारदात में उसका भाई अमित राय तथा साथी अनूप राय उर्फ बंटी भी था। उसके पूर्व प्रशासन उन्हें गुंडा एक्ट में निरुद्ध करते हुए जिला बदर कर चुका था। यह तीनों जिले के टॉप टेन अपराधी हैं।
फायरिंग की घटना को पुलिस कप्तान डॉ.ओमप्रकाश सिंह ने 27 मई को इन तीनों के सिर पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। एसओ करीमुद्दीनपुर बताया कि गिरफ्तार बदमाश अनूप के कब्जे से बरामद बाइक फायरिंग की घटना में प्रयुक्त हुई थी। अन्य दो फरार बदमाशों की तलाश हो रही है। इनमें अमित खूंखार है।