कुछ की छिनी पुलिस चौकी, कुछ को मिली मलाईदार चौकी !

गाजीपुर। पुलिस कप्तान डॉ.ओमप्रकाश सिंह ने कुल 11 सब इंस्पेक्टरों को इधर से उधऱ किया है। इनमें अकेले दस चौकी इंचार्ज हैं।
शहर कोतवाली की रजागंज चौकी इंचार्ज गोविंद मौर्य को सुहवल थाने भेजे गए हैं जबकि इनकी जगह कप्तान के पीआरओ सत्येंद्र भाई पटेल अब संभालेंगे।
शहर कोतवाली की ही रजदेपुर चौकी इंचार्ज सुनील कुमार तिवारी शहर कोतवाली की बुजुर्गा चौकी की इंचार्ज बने हैं। इनकी यह तैनाती संदीप दूबे के स्थान पर हुई है, जिन्हें रजदेपुर चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बिहार से बिल्कुल सटे गहमर थाने की देवल चौकी के लिए ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज प्रवीण यादव का पहले का स्थानांतरण आदेश संशोधित कर अब उन्हें पुलिस कप्तान ने अपना पीआरओ बना लिया है और देवल चौकी का प्रभार हरिप्रकाश यादव को दे दिया है। हरिप्रकाश अभी तक सैदपुर कस्बा चौकी के प्रभारी थे। जहां खानपुर थाने के मौधा चौकी इंचार्ज सुनील कुमार शुक्ल की तैनाती हुई है। मौधा चौकी की जिम्मेदारी शहर कोतवाली के महराजगंज चौकी इंचार्ज कौशलेंद्र प्रताप सिंह को दी गई है। महराजगंज चौकी पर जंगीपुर थाने की मंडी समिति चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार सिंह को लाया गया है। इनकी जगह मंडी समिति चौकी का प्रभार कप्तान के पीआरओ रहे आलोक त्रिपाठी अब देखेंगे। इसी तरह विवेचना सेल से संबद्ध रहे दिव्यप्रकाश सिंह कप्तान के पीआरओ बने हैं। उधर बरेसर थाने के एसआई आनंद कुमार भारती पुलिस लाइन से अटैच हो गए हैं।
…और बिरनो को चार कांस्टेबल लाइन हाजिर
पुलिस कप्तान डॉ.ओमप्रकाश सिंह ने बिरनो थाने के चार कांस्टेबल शिवकुमार पाल, प्रशांत कुमार, सत्येंद्र कुमार दूबे तथा सूरज सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। बरेसर थाने के हेडकांस्टेबल सुरेश कुमार भी लाइन हाजिर हुए हैं।