अपराधब्रेकिंग न्यूज

अमेठी में तैनात सिपाही की सिर में गोली लगने से मौत, आत्महत्या की आशंका

गाजीपुर। खानपुर थाने के बभनौली कला गांव के युवक अजय यादव (25) की सिर में गोली लगने से मौत हो गई। घटना सोमवार की है। अजय यादव यूपी पुलिस में कांस्टेबल था और अमेठी जिले के गौरीगंज कोतवाली में तैनात था। अपनी चचेरी बहन की गोदभराई कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 15 दिन की छुट्टी लेकर बीते 14 फरवरी को गांव आया था। गांव के कुछ लोग अजय की मौत को कत्ल का मामला बता रहे हैं जबकि पुलिस फिलहाल खुदकुशी मान रही है।

शनिवार को अजय के बहन की गोदभराई हो गई थी। वह रविवार की रात अपने दरवाजे पर सोया था। भोर में करीब साढ़े चार बजे उसके फोन पर एक कॉल आई। वह घरवालों को कुछ बताए घर से निकल गया।

उधर पुलिस को ग्रामीणों से सूचना मिली कि बभनौली कला से लगभग सटे रामपुर गांव के पानी टंकी गोदाम के पास लिंक मार्ग से 50 मीटर दूर खेत में एक युवक लहूलुहान पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस युवक की जेब में पड़े आधार कार्ड तथा पुलिस के आई कार्ड से पहचान कर अजय के घरवालों को सूचना दी। अजय के एक हाथ में पिस्टल थी जबकि एक अन्य पिस्टल उसके पास पड़ी थी। उसके सिर में एक गोली आरपार हो गई थी। उसे तत्काल सीएचसी सैदपुर पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने नाजुक स्थिति देख उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहां पहुंचने के कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई।

सीओ सैदपुर ने बताया कि परिस्थिजन्य साक्ष्य इस मामले में आत्महत्या की ओर इशारा कर रहे हैं। उसके सिर में गोली बिल्कुल करीब से लगी थी और आरपार हो गई थी। वैसे घटना का कारण विवेचना के बाद ही स्पष्ट होगा। यह भी तभी पता चलेगा कि दोनों पिस्टल मौके पर कहां से और कैसे पहुंचीं। अजय का मोबाइल फोन पुलिस कब्जे में ले ली है। ताकि उसके सीडीआर से घटना की तह में पहुंचा जा सके। इस घटना में पुलिस लव एंगल पर भी गौर कर रही है। अजय अविवाहित था।

अजय 2018 में यूपी पुलिस में भर्ती हुआ था। वह पिता का इकलौता पुत्र था। उसकी चार बहनें हैं। उन सभी की शादी हो चुकी है। पिता रामप्रताप यादव सीआरपीएफ में हैं।

यह भी पढ़ें–अरे! लेखपाल की यह करतूत

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker