ककड़ी की तरह फट गई सासंद निधि से लगी सोलर पानी टंकी

गाजीपुर। योगी सरकार की विकास कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता में जल निगम पलीता लगाने पर आमादा दिख रहा है। कम से कम गाजीपुर में तो यही स्थिति है।
सांसद अफजाल अंसारी ने अपनी निधि से कई प्रमुख देव स्थलों पर सौर ऊर्जा की पानी टंकी स्थापित कराई। उनमें एक टंकी नंदगंज स्थित सोहराब बाबा की मजार के सामने भी स्थापित हुई और अचानक एक दिन वह ककड़ी की तरह फट गई।
सांसद अफजाल अंसारी का उद्देश्य यही था कि उन धार्मिक स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुजनों को स्वच्छ पेयजल की दिक्कत न हो। पूरी गुणवत्ता और मानक के तहत पानी टंकी लगाने की जिम्मेदारी उन्होंने जल निगम की निर्माण शाखा (दो) को सौंपी थी।
सांसद के प्रतिनिधि मुन्नन यादव का कहना है कि सोहराब बाबा की मजार के सामने की सोलर पानी टंकी इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि कार्यदायी संस्थाएं विकास कार्यों में लूट में व्यस्त हैं और योगी राज में ईमानदारी, पारदर्शिता के दावे एकदम बेमानी हैं।
इस सिलसिले में कार्यदायी संस्था जल निगम निर्माण शाखा (दो) के सहायक अभियंता नीतीश कुमार से संपर्क किया गया। उन्होंने अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि वह इस मामले को देखेंगे।